बिहार में कल कोरोना संक्रमण के 7,494 मामले आए सामने, 77 लोगों की हुई मौत, देखे पूरी रिपोर्ट

पूरे देश में कोविड-19 के दूसरे लहर ने हरकंप मचा रखा है। बिहार में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित लोगों के 7,494 नए मामले सामने आए हैं। लॉकडाउन लगने से पहले राज्य में एक दिन में 10,000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे। कोरोना संक्रमण से 77 मरीजों की मौत हो जाने से शुक्रवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3670 हो गई है।

आपको बता दें कि बिहार के 40 जिलों में से सबसे अधिक प्रभावित राज्य पटना है जहां कोविड-19 के 967 नये मामले सामने आये। राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 5.44 लाख हो गयी है। बिहार में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना के मामलों में कमी आई है।शुक्रवार को जहां कोरोना से 90 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 7752 नए केस सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पटना समेत कई जिलों में महामारी की वजह से मौतें दर्ज की गई थी। लेकिन शनिवार को इसमे कमी देखने को मिल रही है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर आ रही है।

कहाँ कितने मामले

राज्य में बुधवार दोपहर चार बजे से बृहस्पतिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 7752 नए मामले सामने आए, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 1485 मरीज हैं। इस दौरान अररिया में 179, अरवल में 79, औरंगाबाद में 163, बेगूसराय में 173, भागलपुर में 147, भोजपुर में 69, बक्सर में 103, दरभंगा में 101, पूर्वी चंपारण में 139, गया में 233, गोपालगंज में 67, जमुई में 61, जहानाबाद में 62, कटिहार में 143, खगड़िया में 106, किशनगंज में 149, लखीसराय में 53, मधेपुरा में 144, मधुबनी में 206, मुंगेर में 192, मुजफ्फरपुर में 211, नालंदा में 551, नवादा में 112, पूर्णिया में 409, रोहतास में 112, सहरसा में 277, समस्तीपुर में 243, सारण में 232, शेखपुरा में 99, शिवहर में 61, सीतामढ़ी में 50, सीवान में 142, सुपौल में 325, वैशाली में 437 तथा पश्चिम चंपारण में 320 नये मामले सामने आये है।

Manish Kumar

Leave a Comment