बिहार में लॉक डाउन का दिख रहा है असर, पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 7,752 नए मरीज

बिहार में लॉकडाउन का सकारात्मक असर दिखने लगा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आयी है। आपको बता दें कि पिछले 24 घण्टे में कुल 7,752 मरीज़ मिले हैं, इस दौरान कुल 97,664 सैंपल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में कुल 90 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। कोरोना के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 10 दिन के लिए बढ़ा दिया है। राज्य में बुधवार को कुल 9,863 कोरोना संक्रमित पाए गए थे जबकि 74 लोगों ने कोरोना से जंग लड़ते हुए अपना दम तोड़ दिया। बिहार स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के हिसाब से बिहार में सबसे अधिक संक्रमित लोग राजधानी पटना में मिले हैं जिसकी संख्या कुल 1,485 है।

खबर के अनुसार पटना में 1,485 , पूर्णिया में 409, वैशाली में 437 तथा नालंदा में 551 संक्रमितों मरीजों की पुष्टि की गयी है। बता दें कि बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, वैशाली और गया में संक्रमण के मामले कमी देखी जा रही हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण दर में भी गिरावट हुई है। संक्रमण दर घटकर 7.93 फीसदी हो गई। बता दें कि एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण दर 8.82 फीसदी था। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की दर में 0.89 फीसदी की कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 11,008 मरीज़ स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं।

आपको बताते चलें कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि लॉकडाउन से हालात में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा था कि इस परिस्थिति से लड़ने के लिए सभी के साथ और हौसले की जरूरत है। बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग भी की थी। जिसके बाद सीएम ने लॉक डाउन के अवधि को बढ़ाने पर फैसला लिया।

Manish Kumar

Leave a Comment