बिहार (Bihar) में जातीय जनगणना (Caste Census) के मुद्दे को लेकर काफी लंबे समय से बवाल मचा हुआ है। वहीं इस मुद्दे को लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक राहत भरा बयान दिया है, जिसके मुताबिक यह माना जा रहा है कि बिहार में जातीय जनगणना (Bihar Caste Census) के मुद्दे पर सरकार बहुत जल्दी ही कोई बड़ा कदम उठाएगी। दरअसल सोमवार को जनता दरबार (CM Nitish Kumar Janta Darbar) के खत्म हो जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया चैनल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जल्दी जातीय जनगणना होगी। सभी अपने कार्यों में व्यस्त थे, लेकिन मेरी बात सब लोगों से हो गई है। हम उन्हें एकजुट कर जातीय जनगणना (Caste Census Update) पर बात करेंगे।

जातीय जनगणना पर सरकार का रूख साफ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान से यह साफ हो गया है, कि बिहार में जल्द ही जातीय जनगणना होने वाली है। सरकार ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर कोई बड़ा कदम उठाने का फैसला कर लिया है। सरकार इस दिशा में कार्यरत एवं व्यस्त है। गौरतलब है कि जनता दरबार खत्म हो जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां से बाहर निकलने के बाद मीडिया चैनल से कई मुद्दों को लेकर बात की। इस दौरान जब जाति जनगणना का मुद्दा उठा तो मुख्यमंत्री ने इसके जवाब में कहा कि- सरकार इस दिशा में विचार कर रही है। सरकार जल्द ही जातीय जनगणना के मुद्दे पर कोई बड़ा कदम उठाएगी।

पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती से इंकार
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र से ही पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है। ऐसे में हो सकता है कुछ दिन बाद स्थिति सामान्य हो जाए, लेकिन हम अभी कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि हमारे पास संसाधन नहीं है। हम अभी दाम में किसी तरह की कटौती करने के बारे में भी नहीं सोच रहे। पहले हमने किया था लेकिन बार-बार दाम में वृद्धि हो रही है, ऐसी स्थिति में अभी इंतजार करने की जरूरत है।
याद दिला दे जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई नेताओं की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हो चुकी है। इससे पहले नीतीश कुमार इस मुद्दे को लेकर कह चुके हैं कि जातीय जनगणना होने से सबको जानकारी हो जाएगी कि किसकी कितनी आबादी है, इससे किसी भी जाति की उपेक्षा नहीं होगी।