Nitish Kumar and KCR video : बीते एक महीने से बिहार की राजनीति में खासा उठापटक देखने को मिल रही है। ऐसे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (CM Chandrashekhar Rao) भी बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से मुलाकात करने बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के तमाम सवालों का जवाब दिया। हालांकि यह बात अलग रही कि जब उनसे प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया तो नीतीश कुमार हंसने लगे और कुर्सी से खड़े होकर वहां से जाने लगे… तभी केसीआर (KCR And Nitish Kumar) ने उन्हें कहा- बैठिए… इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार का हाथ भी पकड़ लिया और कुर्सी पर बैठाने की कोशिश करने लगे, जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा- अरे इनके चक्कर में मत पड़िए, 50 मिनट तो दे दिए… यह सब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
वायरल हुआ नीतीश-केसीआर का वीडियो
यह पूरा मामला राजधानी पटना का है, जहां बुधवार को नीतीश कुमार और चंद्रशेखर राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दोनों ने पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब दिए। सवाल-जवाबों के इस दौर में अचानक से एक पत्रकार ने उनसे पूछा- अगर कोई फ्रंट बनता है, तो उसका नेतृत्व क्या नितीश कुमार कर सकते हैं। पत्रकार का यह सवाल सुनते ही नीतीश कुमार खड़े हो गए और वहां से जाने लगे जिसके बाद केसीआर ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ लिया और उन्हें बैठने के लिए कहने लगे, लेकिन नीतीश कुमार बैठे नहीं बल्कि केसीआर को पलट कर जवाब दिया और कहा- अरे इनके चक्कर में मत पड़िये 50 मिनट हो गए हैं… हालांकि केसीआर के बार-बार आग्रह करने पर नीतीश कुमार बैठ गए, लेकिन उनके चेहरे की हंसी इस दौरान पूरी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रुकी नहीं।
बीजेपी पर केसीआर ने साधा निशाना
नीतीश कुमार ने तो हंस कर टाल दिया, लेकिन केसीआर ने इस सवाल क्या जवाब दिया और कहा- हम बीजेपी विरोधी फ्रंट बनने की पूरी कोशिश करेंगे, जो दल साथ आएंगे हम सब बैठकर तय करेंगे… जो भी फैसला होगा वह सर्वसम्मति से होगा… केसीआर ने यह भी कहा- जैसे ही इस बारे में फैसला हो जाएगा हम आपको जरूर बताएंगे… प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केसीआर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते भी नजर आए।
केसीआर ने नीतीश की तारीफ में पढ़े कसीदे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेलंगाना सीएम ने जहां एक ओर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े और कहा कि- नीतीश कुमार देश के बेस्ट सीनियर नेता है। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की बिहार को विशेष दर्जा दिलाने की मांग का भी समर्थन किया। वहीं इस दौरान वह मोदी सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा- केंद्र का सिद्धांत है बेचा इंडिया… सब चीजों का निजीकरण किया जा रहा है। मोदी सरकार विपक्ष को डराना चाहती है… बीजेपी मुक्त भारत ही देश को विकास की ओर लेकर जाएगा… केंद्र की विफलता की वजह से ही आज देश इन मुश्किलों को झेल रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024