बिहार:भोजपुरी और मगही गानो मे अश्लीलता को लेकर एक्शन मे आए सीएम, जारी हुआ निर्देश

संगीत -सिनेमा आज के दौर मे मनोरंजन के सबसे बड़े साधन है और अमूनन लोग मनोरंजन के लिए गीत संगीत सुनते हैं। स्मार्टफोन की क्रांति ने इसे और भी आसान बना दिया है। गाने सुनने के लिए अब आपको पहले की तरह रेडियो स्टेशन का इन्तजार नहीं करना होता है, जब आपका जी करें आप फोन ऑन कर इसे आसानी से सुन सकते हैं। लेकिन इस तकनीक ने जहां जीवन को आसान बना दिया है तो वहीं कई सारी परेशनिया भी उत्पन्न कर दी है। आज के दौर मे हाथ-हाथ मे फोन दिखना बड़ी बात नहीं रह गई है। लेकिन अब बात करें शील और अश्लील की तो यह व्यक्ति पर निर्भर है कि उसकी रुचि किधर है क्योंकि आज दुनिया के लगभग सभी भाषाओ मे ऐसे गीत और संगीत है जिसमें शीलता और अश्लीलता दोनों है।

सोमवार को आयोजित जनता दरबार मे एक युवक मुख्यमंत्री के सामने भोजपुरी और मगही मे फैली अश्लीलता की शिकायत लेकर सामने आया। उसकी बात सुनकर मुख्यमंत्री एक्शन मे आ गए और तुरंत ही बिहार के चीफ सेक्रेटरी को फ़ोन किया और उन्हें जल्द से जल्द इस मामले को देखने के लिए कहा गया। इसके बाद उस युवक को सीनियर अधिकारी के पास भेज दिया गया।

वाहन का परमिट रद्द होगा

दरअसल लंबे समय से भोजपुरी गानो मे मनोरंजन के पर अश्लीलता परोसा जा रहा है। द्विअर्थि अश्लील शब्दों के साथ ही अश्लील दृश्य भी पेश किये जाने लगे हैं, और यही सब गाने ऑटो, बस,ट्रक ड्राइवर धरल्ले से बजाते हैं । इस संबंध में बिहार सरकार के परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से जोर देकर कहा गया कि अगर ऑटो, बस, ट्रक और अन्य व्यवसायिक वाहनों मे ऐसे अश्लील गाने बजते हुए पाया गया तो सख्त कारवाई की जायेगी।

जिला प्रशासन के सहयोग से उस वाहन का परमिट रद्द कराया जाएगा। ये नियम साल 2018 मे ही 6 जुलाई को बनाए गए थे , लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा। इसे देखते हुए बिहार के सभी ट्रैफिक एसपी, संयुक्त आयुक्त सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार बिहार, जिला परिवहन पदाधिकारी बिहार, मोटरयान निरीक्षक बिहार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक बिहार को निदेशित किया गया है कि वे इस कानून का कड़ाई से पालन करवाये।

Manish Kumar

Leave a Comment