बिहार: राजधानी पटना सहित अन्य बड़े शहरों में रात में भी चलेंगी सिटी बसें, जाने कब से होगी शुरू

बिहार के बड़े शहरों में अब देर रात को भी लोग बसों से आवाजाही कर सकेंगे। अगले महीने से बस सेवाएं शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। राज्य परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश पर इसकी तैयारियाँ भी शुरू कर दी गयी है। इस विषय में इसी महीने एक सर्वेक्षण कराया जायेगा, जिसमें यह पता लगाया जायेगा कि देर रात यात्रियों की भीड़ किन सड़कों पर ज़्यादा होती है। इसके बाद एक प्रस्ताव तैयार होगा जिनमें उन सभी रूटों का बखान होगा जहाँ पर यात्रियों की भीड़ देर रात रहती है।

रीजनल कमेटी की बैठक के बाद परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा। इसकी समीक्षा होने के बाद विभाग देर रात यानी कम से कम एक से दो बजे रात तक बसों को चलाने की अनुमति देगा, जिससे देर रात सफर करने वाले करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।आपको बता दें कि परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश पर अभी सिटी बसों का परिचालन रात के 10 बजे तक होता है, में सवारी करने वाले लोगों को तकलीफ होती है।

फिलहाल राजधानी पटना में 125 सिटी सर्विस बसें चल रही हैं, जिनमें 70 सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें हैं। राज्य के अन्य शहरों में भी धीरे-धीरे पटना की तर्ज पर सिटी बसें चलायी जायेंगी। इसको लेकर परिवहन विभाग ने काम में तेज़ी लाई है।अक्टूबर महीने में सबसे पहले मुजफ्फरपुर में सिटी बस सेवा की शुरुआत हो जायेगी। गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे शहरों में इसको लेकर काम चल रहा है। इस साल के आखिरी तक इन शहरों में भी सिटी बस सेवा शुरू हो जायेगी।

Manish Kumar

Leave a Comment