बिहार के छपरा में हुआ दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से तीन की मौत, 18 लोग लापता

Chapra news: बिहार के छपरा से एक बड़ी दुख भरी खबर सामने आ रही है। मांझी के मटियार घाट पर सरयू नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस प्रशासन ने इन तु तीन लोगों के शव को बरामद कर लिया है, अन्य लोगो को तलाश किया जा रहे हैं। बता दे कि हादसे के बाद अभी भी 18 लोग लापता बताएं जा रहे हैं।

वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं डीएम और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दियारा में खेती करने के बाद लिए लोग नाव पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक यह बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में अभी 18 लोग लापता बताये जा रहे हैं। वही तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। स्थानीय लोग में बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।  

ये भी पढ़ें-  पटना-नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत और राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, देखें टाइमिंग

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।