Bihar CET-BED: बिहार बीएड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 37500 सीटों पर होगा एडमिशन, देखें परीक्षा की तारीखें

Bihar CET-BED Exam 2023: अगर आप भी बिहार से B.ed करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी से शुरू हो गए हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशल वेबसाइट पर किए जा रहे हैं। बता दे रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 मार्च है। ऐसे में अगर आप भी बिहार से B.ed करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।

37500 सीटों पर होगा एडमिशन

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन का पूरा कार्यभार ललित नारायण मिश्रा मिथिला विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। इसके साथ ही विद्यालय में रजिस्ट्रेशन से संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं। बिहार बीएड संयुक्त परीक्षा को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए 37,500 सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध है। बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 8 अप्रैल 2030 को होगा और बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 मार्च को जारी किए जाएंगे, जिसे आप अधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें इस परीक्षा को देने के लिए आपका ग्रेजुएट होना सबसे ज्यादा जरूरी।

कितनी होगी बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की फीस

इसके साथ ही बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 की फीस भी जान लें। बता दे प्रवेश परीक्षा के लिए जनरल/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा। जबकि PWD/EBC/BC/EWS और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के छात्र-छात्रओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं

  • बीएड में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपकों ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां दिये गए आवेदन फॉर्म को भरकर अपनी कैटेगरी की फीस जमा करें।
  • फीस सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें, यह आगे चलकर काम आ सकता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।