बिहार बम ब्लास्ट: बखरी बस स्टैंड छावनी में तब्दील, सर्च ऑपरेशन जारी, धमाके में 12 जख्मी

बिहार (Bihar) के खगड़िया (Kagaria) में गुरुवार रात अचानक बम फटने (Bomb Blast) की आवाज आई। धमाका इतना जोरदार था कि इसमें 6 बच्चों समेत 14 लोग अब तक घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र स्थित बखरी बस स्टैंड के नजदीक हुआ। दरअसल यहां रेलवे पटरी के किनारे रहने वाले लोग अपना आशियाना बना रहे हैं। घर बनाने के लिए ही यह लोग एक थैले में बम जैसी कोई चीज ले आए। वहीं एक बच्चे ने जब इस थैले को उठाया और रेलवे लाइन पर फेंका, तो इसमें रखें बम में धमाका (Khagaria Bomb Blast) हो गया। यह धमाका इतनी तेज था कि चारों तरफ इसकी आवाज गूंज गई।

Khagaria Bomb Blast
File Image

खगड़िया रेलवे लाइन के पास धमाका

वह इस पूरे मामले पर खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष का कहना है कि इस हादसे में 6 बच्चों सहित कुल 14 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें डीएम आलोक रंजन के साथ खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार भी घटनास्थल पर पूरे बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

Khagaria Bomb Blast

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को भागलपुर मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब तक की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि कूड़ा चुनने के दौरान पटाखे जैसा सामान कुछ बच्चे एक थैले में घर ले आए थे और इसी दौरान जब उन्होंने उस थैले को रेलवे लाइन पर फेंका तो वह बम फट गया। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियां एहतियातन खाली करा दी गई है और बम स्क्वायड की टीम छानबीन कर रही है।

Khagaria Bomb Blast

इस बम के फटने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली तो आनन-फानन में चित्रगुप्त नगर थाना, नगर थाना की पुलिस रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही एसटीआरएफ की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Kavita Tiwari