बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वर्ष 2022 के लिए मैट्रिक और इंटर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 2022 मे 17 फरवरी से बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी जो 24 फरवरी तक संपन्न हो जाएगी। बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा पहली फरवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी को संपन्न होगी।
इस दौरान तीनों संकायों के सभी विषयो की परीक्षा ले ली जाएगी। इंटर की परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। मैट्रिक की परीक्षा भी हर रोज़ दो पालियों में होगी, लेकिन दोनों पालियों में अलग-अलग छात्र-छात्राओं के लिए एक ही विषय की परीक्षा कराई जाएगी। आधे परीक्षार्थी की परीक्ष प्रथम पाली में तो आधे की दूसरी पाली परीक्षा ली जायेगी। बता दे कि दोनों पाली मे एक ही विषय की परीक्षा होगी लेकिन प्रश्न पत्र अलग अलग होंगे। इंटर और मैट्रिक दोनों ही परीक्षाओं की विस्तृत डेटशीट आप यहाँ देख सकेंगे।
कब होगी बिहार मैट्रिक परीक्षा ?
प्रत्येक साल की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड पहले इंटर यानी बारहवीं की वार्षिक परीक्षा आयोजित करेगा। इंटर की परीक्षा पूरी होते ही मैट्रिक की परीक्षा आरम्भ हो जाएगी। पहले दिन 17 फरवरी को गणित, 18 को विज्ञान, 19 को सामाजिक विज्ञान, 20 को अंग्रेजी, 22 को मातृभाषा और 23 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी।
मैट्रिक परीक्षा के आखिरी दिन यनी 24 फरवरी दिन गुरुवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी। दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा क्रमश: 17 और 18 फरवरी को ली जाएगी। दृष्टि बाधित छात्रों के लिए ऐच्छिक विषय की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक संपन्न होगी। पहली पाली की परीक्षा प्रत्येक दिन सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.15 बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली के लिए दोपहर 1.45 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।
कब होगी बिहार इंटर परीक्षा
इंटर के परीक्षा की शुरुआत पहली फरवरी से आरम्भ होगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में अलग-अलग विषयों के लिए इंटर की परीक्षा आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से शुरू होगी और दोपहर 12.45 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 5.00 बजे तक होगी। पहले दिन पहली पाली में कला और विज्ञान दोनों ही संकायों के परीक्षार्थी गणित विषय की परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि दूसरी पाली में एक फरवरी को कला संकाय के लिए हिंदी और वोकेशनल के लिए हिंदी की परीक्षा ली जाएगी।
इंटर परीक्षा के अंतिम दिन यानी कि 14 फरवरी को वाणिज्य के छात्र उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, परसियन, पाली और बंगला में से किसी एक विषय की परीक्षा पहली पाली में देंगे। इंटर के कला संकाय के लिए भी इन्हीं विषयों की परीक्षा पहली पाली में होगी। दूसरी पाली में सिर्फ वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्रा शामिल होंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024