बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले में बीती रात एक जोरदार धमाका (Bhagalpur Blast) हुआ। इस धमाके की गूंज पूरे शहर में सुनाई दी और लोग सहम गए। बता दें इस धमाके के कारण कई घरों के परखच्चे उड़ गए हैं। इतना ही नहीं इस में करीबन दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं और अब तक 7 लोगों के मरने (7 Died In Bhagalpur Blast) की खबर सामने आई है। यह हादसा इतना भयावह था कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ (Bhagalpur Blast Update) भी सकता है। फिलहाल यह हादसा जिस इलाके में हुआ वहां की बिजली को काटते हुए मामले की जांच पड़ताल जारी है।
बिहार के भागलपुर में धमाका
भागलपुर में हुए इस धमाके को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि तातारपुर थानाक्षेत्र के काजवलीचक स्थित नवीन आतिशबाज के घर गुरुवार देर रात 11:30 बजे यह भीषण धमाका हुआ, जिसके बाद दो मंजिला मकान के उसी समय परखच्चे उड़ गए और पूरा मकान चंद सेकंड में जमीनोंदोज हो गया। बता दें इस धमाके में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे थे। मालूम हो कि घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो और लोगों की मौत हो गई।
4 किलोमीटर दूर तक गया धमाके का कंपन
मकान के मलबे में अभी भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। खबरों के मुताबिक इस धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि दो मंजिला मकान के अलावा इस के अगल-बगल के तीन मकान भी इसकी जद में आ गए। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना के 4 किलोमीटर दूर तक रहने वाले लोगों ने इस धमाके के कारण तेज भूकंप के झटके महसूस किए। इतना ही नहीं घर में कंपन महसूस किया गया और लोग हर के मारे घर के बाहर आ गए।
वही जैसे ही इस घटना की जानकारी डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार, सेन एसएसपी बाबूराम भारी को मिली, तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 2 जेसीबी लगाकर मलवा साफ कराया और दबे हुए लोगों को उसमें से निकालने का राहत कार्य शुरू किया।