बिहार के आकाश ने जीता ‘हुनरबाज’ का खिताब, इनामी राशि से मां-पापा के लिए बनाएंगे घर, कही दिल छू लेने वाली बातें

बिहार (Bihar) के भागलपुर के आकाश सिंह (Akash Singh Won Hunarbaaz 2022) ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी कामयाबी की कहानी लिखी है। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो हुनरबाज: देश की शान (Hunarbaaz: Desh Ki Shan) का खिताब भागलपुर के आकाश ने जीत लिया है। प्राइज के रूप में आकाश को 15 लाख रुपए का चेक भी मिला है। हुनरबाज के फाइनल में नोरा फतेही और नीतू सिंह ने ट्रॉफी आकाश (Akash Singh Won Hunarbaa Trophy) को दी। बता दें कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), परिणीति चोपड़ा (Parineti Chopra) और करण जौहर (Karan Johar) इस शो को जज कर रहे थे। हुनरबाज देश की शान रियलिटी शो को 22 जनवरी से शुरू किया गया था, इसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया गया।

Hunarbaaz Winner Akash Singh

ग्रैंड फिनाले का आयोजन बीते दिन यानी रविवार को किया गया, जिसमें आकाश को यह खिताब हासिल हुआ। अपनी जीत से आकाश से बेहद खुश हैं। पुराने हर्ष व्यक्त करते हुए इसका पूरा क्रेडिट अपने के माता और पिता को दिया। आकाश बताते हैं अगर इंसान चाहे तो मुश्किल को भी आसान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्धनता किसी सफलता की राह की रुकावट नहीं बन सकती, बस करने की मेहनत होनी चाहिए।

Hunarbaaz Winner Akash Singh

मीडिया से बातचीत में आकाश ने बताया कि प्राइज के तौर पर मिले राशि से वह माता-पिता के लिए अपने गांव में घर बनाएंगे। घर बनाने से पहले अपने माता और पिता को मुंबई घूमाना चाहते हैं। आकाश ने बताया कि वह जुलाई में 4 साल से रह रहे हैं। वे पोल डांसिंग का अभ्यास करते थे। आकाश लाइट के पिलर और पार्कों के पिलर पर नृत्य का अभ्यास करता था। आकाश अपना कदम बॉलीवुड में बढ़ाना चाहते हैं, और अपने जैसे हुनरमंदों को सहयोग करने के इच्छुक है।

Kavita Tiwari