Bihar Agniveers recruitment: आर्मी बहाली के लिए हाल ही में सरकार ने अग्निपथ स्कीम लांच किया था जिसके बाद पहली बहाली शुरू करने जा रही है। बहाली प्रक्रिया के लिए रक्षा मंत्रालय ने समय-सारणी(bihar agniveers recruitment schedule) जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार, बिहार के जिलों में 7 अक्टूबर से 20 दिसंबर तक बहाली प्रक्रिया होगी। हालांकि जरूरत के अनुसार इस तिथि में बदलाव भी हो सकते हैं। बिहार में दानापुर, गया और मुजफ्फरपुर में भर्ती प्रक्रिया होगी। इस बार कटिहार भर्ती बोर्ड के युवाओं को बहाली प्रक्रिया के लिए मुजफ्फरपुर आना होगा। बगल के राज्य झारखंड में 5 सितंबर से 22 सितंबर तक अग्निपथ की बहाली होगी।
इन चार जोन में होगी बहाली
जारी शेड्यूल के मुताबिक, दानापुर मंडल में 7 से 23 अक्टूबर तक बहाली होगी जिसमें भोजपुर, पटना, सारण, गोपालगंज, वैशाली सीवान और बक्सर के युवा शामिल होंगे। कटिहार डिविजन में बहाली प्रक्रिया 7 से 20 दिसंबर तक होगी इसमें कटिहार, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
वहीं, गया जोन में 2 नवंबर से 15 नवंबर तक अग्निपथ की बहाली होगी इसमें रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, गया, शेखपुरा, नालंदा, अरवल, लक्खीसराय और जमुई जिले के युवा शामिल होंगे। जबकि मुजफ्फरपुर जोन में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक बहाली होगी, यहां समस्तीपुर, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
ये सारे कागजात होंगे जरूरी
उम्मीदवारों के पास आवश्यक कागजात के रूप में जाति-आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीसी सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स, बैंक खाता, आधार कार्ड, शपथ पत्र, पैन कार्ड और अविवाहित प्रमाण पत्र होना जरूरी है। बता दें कि युवाओं की उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बहाली के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023