बिहार पुलिस (Bihar Police) महकमे में बदलाव की बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के डीआईजी और एसएसपी स्तर के 7 बड़े अफसरों (Bihar 7 IPS Transfer And Posting) को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बदलाव के तहत एसपी वायरलेस अनिल कुमार को पटना के नए ट्रैफिक एसपी (Bihar Traffic SP) का पदभार सौंपा गया है। बता दे मौजूदा समय में ट्रैफिक एसपी का पदभार खाली था और सिटी एसपी मध्य अमरीश राहुल को ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया था। वही इस तबादले और फेरबदल को लेकर गृह विभाग द्वारा सौंपे गए अतिरिक्त पदभार (Bihar IPS Transfer Notification) से संबंधित दो अलग-अलग अधिसूचना को सोमवार के दिन जारी कर दिया गया है।
7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग
गौरतलब है कि भारतीय पुलिस सेवा के साल 2009 बैच अधिकारी नवीन चंद्र झा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस जमालपुर का कमांडेंट पदभार सौंपा गया है। इसके साथ ही एसपी कमजोर वर्ग के पद पर तैनात वीणा कुमारी को बीएसएपी-4 डुमराव में कमांडर का पदभार सौंपा गया है। साथ ही उन्हें डुमराव में स्थित बीएसएपी-18 का अतिरिक्त पदभार भी दिया गया है। इसके अलावा बीएसएपी-16 के कमांडेंट पुष्कर आनंद को अब बीएसएपी-14 कमांडेंट का प्रभार सौंपा गया है।
इसके साथ ही भारतीय पुलिस सेवा में नव पदोन्नत और विशेष शाखा के शैशव यादव को बीएसएपी-13, दरभंगा और बीएसएपी-10, पटना में एएसपी के पद पर तैनात विद्या सागर को आईपीएस में प्रोन्नति के उपरांत एसपी, वायरलेस का प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावे भारतीय पुलिस सेवा के साल 2008 बैच के अधिकारी व पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-उप महासमादेष्टा गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विकास कुमार को अतिरिक्त प्रभार जिम्मेवारी भी सौपी गई है, जिसके तहत उन्हें अगले आदेश तक निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024