बिहार में एक साथ 37 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ड्यूटी में आराम करना पड़ा भारी, फरमान हुआ जारी

बिहार पुलिस (Bihar Police) के आलसी कर्मचारियों पर बड़ी गाज गिरी है। दरअसल थाने से नदारद रहने वाले पुलिसकर्मियों पर अब पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Head Office) सख्त रवैया अपनाने की तैयारी में जुट गया है। इस कड़ी में एटीएस के एडीजी रविंद्र शंकरण मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस कश्ती का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन इस दौरान उन्हें थाने में कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर आराम फरमाते तो कुछ थाने से गायब दिखे, जिसके बाद उन्होंने आराम फरमाने वाले और ड्यूटी से गायब पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया।

Bihar Police Suspended
प्रतीकात्मक तस्वीर

थाने की हालत देख एडीजी का चढ़ा पारा

दरअसल जैसे ही एडीजी रविंद्र शंकरण औचक निरीक्षण करने पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। जिले के वरीय पदाधिकारियों से लेकर थानेदार की टीम सुबह 4:00 बजे तक ऑन रोड नजर आए। इस दौरान जब एडीजी रविंद्र शंकरण थाने पहुंचे तो पुलिस कार्रवाई और थाना रिकॉर्ड का हाल देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश एसएसपी को तुरंत दिए।

Bihar Police Suspended

37 पुलिसकर्मियों निलंबित

इस दौरान एसएसपी को भी थाने की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया। एसपी जयंत कांत ने भी 12 थानों पर ओपी में तैनात 37 पुलिसकर्मियों को मौके से निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि शनिवार रात को सुबह के सभी जिलों में पुलिस गश्त और ड्यूटी का जायजा लेने के लिए पटना मुख्यालय के डीजीपी से लेकर एडीजी और आईजी निकलें। इस दौरान वह मुजफ्फरपुर भी आए जहां भारी तादाद में पुलिसकर्मी आराम फरमाते नजर आए।

Bihar Police Suspended
प्रतीकात्मक तस्वीर

कहां हुए कितने पुलिसकर्मी सस्पेंड

मौके पर नदारत और आराम फरमाते दिखे 37 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है। इस कड़ी में गायघाट थाना से 4, कटरा से 5, पानापुर ओपी (मीनापुर) से 2, बेनीबाद ओपी से 1, मुशहरी से 2, मीनापुर से 2, ब्रह्मपुरा से 3, काजी मोहम्मदपुर थाना से 3, कांटी से 7, मोतीपुर थाना से 4, कथैया से 1, तुर्की से 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।

Kavita Tiwari