Bharatmala Project : बिहार सरकार (Bihar Government) के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने बिहार में सड़क परियोजनाओं के बारे में बात किया। भारत सरकार (Indian Government) के पैसे से निर्माण होने वाले बिहार में सड़क प्रोजेक्ट (Government Road Project In Bihar) के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा हुई। उन परियोजनाओं के बारे में भी बात चला है जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है, इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा निविदा की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई। जिन परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण होना है उसको शुरू करने को कहा गया।
भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत सुल्तानगंज से देवघर तक कावरिया पथ जोड़ने के बारे में भी बात चली। यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) तक विस्तार करने के बारे में कहा गया। इसके अतिरिक्त बिहार के गया, भागलपुर, दरभंगा मुजफ्फरपुर शहर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड बनाने पर विचार हुई। प्रदेश के बाकी लंबित विषयों के बारे में भी बात चला। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि 15 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क पटना के अनिसाबाद से कच्ची दरगाह तक 4 लेन में बनेगी। यह पटना रिंग रोड का भाग होगा।
नितिन नवीन ने जानकारी दी कि एनएच-19, एनएच-30 और एसएच-101 से आयामी दिनों में ट्रैफिक को देखते हुए एक multi-layer जंक्शन का बनवाना है बेहद आवश्यक है। राष्ट्रीय उच्च पथ 119 पार्क रामनगर से कच्ची दरगाह तक एलाइनमेंट निर्माण की बात चली। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रामनगर से कच्ची दरगाह तक भू- अर्जन होना है। यह पटना रिंग रोड का भाग होगा और ट्रैफिक को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा मल्टी लेयर पर्क बनवाने के बारे में विचार हुआ।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023