अब देश और विदेश की नामी-गिरामी आईटी कंपनियों में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (Bhagalpur Engineering College) के छात्र अपना जौहर दिखाएंगे। आईटी सेक्टर (IT Sector) की बड़ी कंपनी में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का सिलेक्शन हुआ है। विप्रो में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के 17 बच्चे प्लेसड (Bhagalpur Engineering College 17 Student Placement) हुए हैं। कॉलेज में ऑफ केंपस प्लेसमेंट का आयोजन विप्रो कंपनी (Wipro Company) ने किया था। प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) के पद पर विप्रो कंपनी ने साढ़े तीन लाख रुपए के सालाना पैकेज पर छात्रों का प्लेसमेंट किया है। इस ऑफ केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में ऑनलाइन मोड में छात्रों की लिखित और इंटरव्यू परीक्षा ली गई।
भागलपुर के 17 छात्रों ने मारी बाजी
बता दें कि जिन 17 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है उनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 2, सिविल इंजीनियरिंग के 1,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 6, कंप्यूटर साइंस ब्रांच के 5 जबकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 3 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट के आंकड़े बताते हैं कि सरकारी नौकरी के साथ ही अब युवाओं में निजी कंपनियों में नौकरी पाने की चाहत बढ़ गई है।
आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी में 17 छात्रों के प्लेसमेंट होने पर भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज खुशी से गदगद है। छात्रों की इस कामयाबी पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ पुष्पलता ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों की इस उपलब्धि पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल कोऑर्डिनेटर अनीश कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। अनीश कुमार बताते हैं कि अगर कोई स्टूडेंट कुछ बेसिक कोडिंग लैंग्वेज की जानकारी हासिल कर लेता है, तो उसका प्लेसमेंट आईटी कंपनी में हो सकता है।
बता दें कि विप्रो आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक है। पहले कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच के छात्र-छात्राओं का ही आईटी कंपनी के प्रति रुझान देखा जाता था। लेकिन इस बार प्लेसमेंट के आंकड़े बताते हैं कि दूसरे ब्रांच के बच्चे भी आईटी कंपनी में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024