महिलाओं के लिए बेस्ट है ये स्कूटर्स, 65 हजार में धांसू माइलेज के साथ मिलते है जबरदस्त फीचर, देखें लिस्ट

Best And Cheap Scooter For Woman’s: स्कूटर की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो या पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की, यंगस्टर से लेकर महिलाओं तक और औरतों से लेकर बुजुर्गों तक… स्कूटर को उसकी खास उपयोगिता के चलते बेहद पसंद करते हैं। यह केवल वजन के मामले में ही हल्के नहीं होते, बल्कि उनकी माइलेज उनकी डिमांड ग्राफ पर पूरी उतरती है। ऐसे में अगर आप कम बजट के साथ बेहतरीन माइलेज वाले स्कूटर तलाश रहे हैं, तो आइये हम मार्केट में मौजूद कुछ जबरदस्त स्कूटर के बारे में आपको बताते हैं। खास बात यह है कि इन सभी की कीमत आपके बजट में फीट बैठती हैं।

Yamaha Fascino Scooter

कम कीमत वाले बेस्ट स्कूटर की लिस्ट में Yamaha Fascino का नाम भी शामिल है। यह अपने लुक के चलते हमेशा ही चर्चाओं में रहा है। यामाहा कंपनी ने अपने इस स्कूटर में 125 सीसी की क्षमता वाला इंजन ऑफर किया है, जो 8.0bhp की पावर और 10.3Nm तर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दे कंपनी ने इस स्कूटर को 79,000 रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम का है और इसमें आपको 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Honda Dio scooter

इस लिस्ट में अगला स्कूटर होंडा Dio है। कंपनी आपको सस्ते और बेहतरीन माइलेज वाले सेगमेंट में इस स्कूटर को उतर चुकी है। इसमें आपको वही इंजन मिलता है, जो आपको होंडा एक्टिवा में ऑफर किया गया है। इसकी कीमत 70,211 रुपए है। बता दे होंडा कंपनी ने इसमें 109.51 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन आपको ऑफर किया है, जो की 7.65bhp की पावर और 9Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसका कुल वजन 103 किलोग्राम का है।

Scooty Pep Plus

इस लिस्ट में अगला स्कूटर का नाम Scooty Pep Plus है, जिसे कंपनी ने 65,514 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। बता दे इस दौरान कंपनी ने इसके कल दो वेरिएंट पेश किए हैं। इस स्कूटर को खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है। फीमेल के लिए यह सबसे सस्ता और बेस्ट स्कूटर माना जाता है। बता दे कंपनी ने स्कूटी पेप प्लस में 87.8 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया है, जो 5.4ps की पावर और 6.5nm की टार्क जनरेट करता है। इसका वजन 93 किलोग्राम का है और इसमें आपको 4.02 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Kavita Tiwari