1000 रुपए हर महीने जमा कर घर बैठे कमाएं 2 करोड से ज्यादा, देखें कैसे?

Best Saving Plan: आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान अपने आज में ही अपने कल को सुरक्षित करने की प्लानिंग करता है। ऐसे में हर व्यक्ति हर दिन  छोटी-छोटी बचत का हिस्सा अपने भविष्य के लिए बचाता है। ऐसे में कुछ लोग वह भी होते हैं, जो अपनी इन छोटी-छोटी बचत ( को ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं जहां उन्हें कुछ रिटर्न भी मिल सके। इसके लिए वह बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में हर महीने पैसा जमा करते हैं।

अगर आप भी इस तरह की छोटी इन्वेस्टमेंट (Small Investment With Big Benefits) करते हैं, लेकिन आपको ज्यादा अच्छा रिटर्न नहीं मिलता तो ऐसे में हम आपको बेहतर रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड की एसआईपी (SIP) का सबसे बेहतरीन विकल्प बताएंगे। बीते कुछ सालों में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) को लोगों ने काफी पसंद किया है, क्योंकि निवेशकों का निवेश किया हुआ पैसा यहां उन्हें अच्छे बेनिफिट रिटर्न (Good Return systematic investment plans) के साथ वापस मिलता है।

systematic investment plans

क्या है म्यूचुअल फंड की बेस्ट रिर्चन स्कीम

ऐसे में अगर आप भी कम इन्वेस्टमेंट के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो आप हर महीने 100 रुपए जमा करके दो करोड़ रुपए का दमदार रिटर्न पा सकते हैं। हालांकि इसमें समय आपको थोड़ा ज्यादा लगेगा। क्या है म्यूचुअल फंड की यह SIP योजना और कितने समय तक आपको एसआईपी में इन्वेस्टमेंट करनी होगा…? आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

systematic investment plans
Image Credit- Social Media

इसमें मिलता है आपको सबसे ज्यादा रिटर्न

आमतौर पर यही देखा गया है कि ज्यादातर लोग सुरक्षित निवेश के लिए अपना पैसा पोस्ट ऑफिस या बैंक में एफडी करवाते हैं। हालांकि इसमें उन्हें ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता। ऐसे में अगर आप भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपने हर महीने 100 रुपए की रकम जमा करते हैं तो 20 साल में यह आपको 2.40 लाख रुपए के अमाउंट के तौर पर मिलेगी, लेकिन अगर इतने ही पैसों को अपनी म्यूचुअल फंड में जमा करवाते हैं तो आपको इससे ज्यादा फायदा होगा।

सुरक्षित निवेश के साथ ज्यादा मुनाफे के लिए आप म्यूचुअल फंड की एसआईपी योजना का इस्तेमाल कर सकते हैं। कम निवेश की शुरुआत के साथ ही आपको बेहतर प्रॉफिट लक्ष्य की गारंटी भी इसमें मिलती है। हर महीने हजार रुपये म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से निवेश कर करोड़पति बना जा सकता है। इसमें कुछ फंड्स पर 20 फीसदी का रिटर्न भी दिया जाता है।

systematic investment plans
Image Credit- Social Media

एसआईपी में 20 साल में मिलेगा कितना रिटर्न

जानकारी के मुताबिक अगर आप एसआईपी में 1000 रुपए महीना 20 साल तक निवेश करते हैं तो इस पर 12 फ़ीसदी रिटर्न मिलता है। यानी 20 साल में यह आपको ₹9,99,148 के अमाउंट के साथ मिलेगा 20 साल में आपको कुल ₹2,40,000 ही जमा करने होंगे। ऐसे में अगर आपको निवेश पर 15% का रिटर्न मिलता है तो इसका लाभ 15 लाख रुपए से ज्यादा होगा। इसके साथ ही आपको 20 फ़ीसदी का रिटर्न भी मिलता रहेगा। जिसके मुताबिक 1000 रुपए महीने के निवेश पर 20 साल के बाद आपके 31,61,479 रुपए जमा होते है।

systematic investment plans

30 साल बाद बन जायेंगे करोड़पति

खास बात ये हैं कि अगर आपकों एपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न चाहिए तो 30 साल तक 1000 रुपए जमा करवाने होंगे और SIP पर 30 साल के बाद 12 फीसदी रिटर्न के मुताबिक आपकों 35,29,914 रुपए मिलते है। इसमें सबसे बेस्ट ये है कि इसके साथ आपको अगर ब्याज थोड़ा ज्यादा मिलता है, 15% के हिसाब से 70 लाख रुपए मिलते है, जिसके मुताबिकहर महीने 1000 रुपए जमा करने पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है। ऐसे में 30 साल के बाद ये रकम आपकों 2,33,60,802 रुपये यानी 2 करोड़ से ज्यादा मिलेगी।

Kavita Tiwari