सिंगल चार्ज में 100Km दौड़ता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सेफ्टी से लेकर फीचर तक में है हीरो; जानें कीमत

Elesco V1 EV Price, Mileage And Feature: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ती जा रही है। हालांकि हर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी परेशानी उसकी ड्राइविंग रेंज को माना जाता है। ग्राहकों की इस डिमांड को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Elesco ने अपनी जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटक Elesco V1 को हाई ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह पावरफुल स्कूटर एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। खास बात यह है कि यह Elesco V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बजट में भी पूरी तरह से फिट बैठता है।

दमदार है Elesco V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहिए

कंपनी के इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Elesco V1 में आपको 10 इंच के पहिए ऑफर किए गए हैं। इसमें साइड स्टैंड सेंसर फ्रंट में डिस्क ब्रेक और गियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जो इसे खासकर युवाओं को अट्रैक्ट करने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने अपने इस जानदार स्कूटर में बेहद स्लीक डिजाइन बनाया है, जो इसे सड़क पर हाई स्पीड देने में सक्षम है।

पावरफुल है Elesco V1 स्कूटर की मोटर

इसके पहियों की तरह ही इसकी मोटर भी बहुत पावरफुल है। कंपनी आपको इसमें 2.5 किलोवाट की पावरफुल मोटर ऑफर कर रही है, जो 70 केएमपीएच की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। बाजार में कंपनी ने इसे 69,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही इसके दूसरे वर्जन को भी लाने वाली है, जिसमें आपको 4 किलो वाट की मोटर दी जाएगी।

Elesco V1 के कलर ऑप्शन

बता दे Elesco V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी आपकों 220 किलो की लोडिंग कैपेसिटी दे रही है। साथ ही Elesco V1 स्कूटर में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है, जो सड़क हादसों से रोकथाम करने में मदद करता हैं। साथ ही बता दे कि ये राइडर को स्कूटर पर ज्यादा कंट्रोल भी देता हैं। बात इसके कलर ऑप्शन की करें, तो बता दे कि Elesco V1 स्कूटर में कंपनी आपको ग्रे, नीला और लाल तीन कलर ऑप्शन दे रही है।

Kavita Tiwari