हर किसी की तमन्ना होती है कि उसकी बचत पर शानदार रिटर्न मिले, लेकिन आपको इसके लिए समझदारी से काम करने की आवश्यकता है। बचत पर मिलने वाला बेहतरीन रिटर्न (Best Return Scheme) आपको खूबसूरत अहसास देता है। ऐसे में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले यह आवश्यक है कि आप उससे भविष्य में मिलने वाले रिटर्न (Best Return On Investment) से संबंधित पूरी जानकारी अच्छी तरह से जान लें। ऐसा इसलिए क्योकि बदलते दौर के साथ आज हर कोई ये योजना बनाता है कि एक उम्र के बाद निवेश किया हुआ पैसा आपके और आपके फैमिली के अधिक से अधिक काम आ सकें।
एसआईपी स्कीम देगी आपको बेस्ट रिर्टन
तेजी से बढ़ रही महंगाई के बीच आपको प्रत्येक महीने खर्च के लिए 50 हजार रुपए की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अगर आप अपने आने वाले कल को सेक्योर करना चाहते हैं तो जल्द ही एसआईपी में इन्वेस्ट करना शुरू कर दें, और अगर आप पहले से ही निवेश कर रहे हैं, तो यह अच्छी बात है। फिलहाल इस पर मिलने वाली औसतन सालाना ब्याज दर लगभग 5 प्रतिशत है। ऐसे में प्रत्येक महीने 50 हजार रुपए ब्याज के लिए कम से कम आपके पास 1 करोड़ 20 लाख का फंड होना जरूरी है। इस फंड पर आपको प्रत्येक महीने ब्याज के रूप में 50 हजार रुपए मिलेंगे।
30 साल बाद मिलेगा बेस्ट रिटर्न
अगर आपकी आयु 30 साल है। आप अपने नाम से इस समय प्रति महीने 3500 रुपए की एसआईपी शुरू कर दीजिए। वर्तमान युग में आपको कम से कम 12 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न एसआईपी (SIP) में मिलने की संभावना है। 30 वर्ष तक प्रत्येक महीने 3500 रुपए की एसआईपी (systematic investment plan) करने पर आपको निर्धारित अवधि में 12.50 लाख का निवेश कर देते हैं। इस इन्वेस्ट पर यदि आपको वार्षिक 12 फीसद का रिटर्न प्राप्त होता है, तो 30 साल पूरा हो जाने पर आपको 1.23 करोड़ का फंड इकट्ठा हो जाएगा।
1.23 करोड़ रुपए के फंड पर सालाना 5 फीसद के हिसाब से ब्याज की गणना करते हैं, तो प्रतिवर्ष आपको 6.15 लाख रुपए मिलते हैं। इस हिसाब से आप प्रत्येक महीने आसानी से 50 हजार रुपए कमा लेंगे। बता दें कि पिछले कुछ सालों में स्टेट ऑफ बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने 20 प्रतिशत तक रिटर्न दी है। इसके अतिरिक्त निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) योजना में सालाना 18.14 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।