10 रुपये में 100KM दौड़ेगा ये नया Electric Scooter, इतनी कम कीमत में कंपनी दे रही जबरदस्त फीचर्स

Komaki Flora Scooter: इंडियन ऑटो सेक्टर (Indian Auto Industry) में इन दिनों पेट्रोल स्कूटर्स को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियां मार्केट में लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए कई अलग-अलग बजट में नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च (New Electric Scooter Launch) कर रही हैं। हालांकि इस दौरान कम बजट में किफायती ऑप्शन के साथ लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन (Best Electric Scooter Option) बेहद कम मिल रहे हैं। ऐसे में लोग ऐसे स्कूटर की तलाश कर रहे हैं जो उन्हें कम बजट में शानदार फीचर और शानदार ऑफर दे सके। आइए हम आपको एक ऐसे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के बारे में बताते हैं, जो सिर्फ 10 रुपए में आपको 100 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

10 रुपए में देगा 100 किलोमीटर की माइलेज (Komaki Flora Electric Mileage)

हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं वह स्कूटर कोमाकी फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki Flora Electic Scooter) है। इस इलेक्ट्रिक की सबसे बड़ी खासियत इसकी माइलेज और इसकी रेंज है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 10 रुपए में आपको 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके साथ ही Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सर्कुलर शेप वाली एलईडी हेडलाइट भी मिल रही है। साथ ही बूट स्पेस के साथ आपको कंफर्टेबल सीट और साथ में पीछे बैठे पैसेंजर के लिए भी कुछ खास सुविधाएं मिल रही है, जिसमें आपको एडिशनल बैक रेस्ट भी मिलेगा।

Komaki Flora Electric

क्या है इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर (Komaki Flora Electric Scooter Feature And Price)

वहीं बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki Flora Electric Scooter) में मिलने वाले फीचर्स की करें तो बता दें कि इसमें आपको ऊपर बताई गई सभी बेहतरीन सुविधाओं के साथ-साथ गियर मोड़ और रिवर्स के लिए स्वीच भी मिल रहा है। इसके अलावा हेंडलबार में भी पार्किंग और क्रूज कंट्रोल का बटन भी आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया है। बता दे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर ऑप्शन रेड कलर, ग्रीन कलर, ग्रे और जेड ब्लैक कलर में मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिर्फ 79,000 रुपए में मिल जाएगा। इतने कम बजट में आप इस बेहतरीन फीचर्स, बेहतरीन माइलेज और बेहतरीन लुक वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हैं।

Komaki Flora Electric

फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की देता है रेंज (Komaki Flora Electric Scooter Range)

कोमाकी फ्लोरा कंपनी (Komaki Flora Company) के दावे के मुताबिक लिथियम आयन के बैटरी पैक से लैस होने के साथ मिल रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद आपको 80 से 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा Komaki कंपनी की ओर से Komaki Flora Electric Scooter को लेकर यह भी दावा किया गया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में करीब 1.8 से 2 यूनिट तक का खर्च आता है, जिसके मुताबिक आप महज 10 से 12 रुपए में इसे फुल चार्ज कर सकते हैं। वह इसकी चार्जिंग को लेकर कंपनी द्वारा साझा जानकारी में बताया गया है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 4 से 5 घंटे का समय लेती है।