CNG Cars: सुपरहिट है ये धांसू CNG कारें, कीमत से लेकर माइलेज तक इनका कोई जवाब नहीं!

Best CNG Cars: दुनियाभर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान की बुलंदियों पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों के लिए पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों के साथ रोजमर्रा के जीवन का गुजारा कर पाना लगभग मुश्किल सा हो रहा है। यही वजह है कि इन दिनों सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खास बात यह है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले सीएनजी गाड़ियां आपके बजट में पूरी तरह से फिट बैठती है। अगर ऐसे में आप भी सीएनजी गाड़ियों में बेस्ट ऑप्शन को तलाश रहे हैं, तो आइए हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताते हैं जो बेस्ट माइलेज के साथ-साथ आपके बजट को भी नहीं बिगाड़ती है। साथ ही इनके फीचर भी काफी दमदार है। इस लिस्ट में मारुति वैगनआर से लेकर हुंडई औरा तक का नाम शामिल है।

Maruti Suzuki Wagon R CNG कीमत और माइलेज

बेस्ट माइलेज वाली सीएनजी कारों में मारुति की वैगनार का नाम सबसे पहले आता है। इस कार में आपको K10C इंजन दिया गया है। साथ ही बता दे कि ये कार आपको 34.05KMPL तक का माइलेज देने में सक्षम बताई जा रही है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी ने मारुति वैगनार CNG को 6.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मार्केट में उतारा है। बता दे ये इसके शुरुआती वेरियंट की कीमत है।

Maruti Celerio CNG

Maruti Celerio CNG कार की कीमत और माइलेज

वहीं इस लिस्ट में मारुति कंपनी की एक और कार शामिल है, जिसका नाम Maruti Celerio CNG है। मारुति कंपनी की इस कार में आपको K10C इंजन ऑफर किया गया है। वहीं इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि,ये कार 35.60KM/KG तक का माइलेज देने में सक्षम है।बता दे इसकी कीमत 6.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Maruti Baleno CNG

Maruti Baleno CNG

बेस्ट सीएनजी कारों की लिस्ट में मारुति कंपनी की एक और कार शामिल है, जो कम कीमत में आती है और बेट माइलेज देती है। हालांकि बता दे कि इसकी कीमत उपर वाली दोनों कारों से थोड़ी ज्यादा है। बता दे इस कार में आपको 1.2 लीटर K सीरीज इंजन दिया गया है। मारुति की ये बजट कार 30.61KM/KG तक का माइलेज देने में सक्षम है। बता इसकी कीमत की करें तो ये कार 8.30 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरु होती है।

tata tiago CNG

tata tiago CNG

इस लिस्ट में शामिल दूसरी कार का नाम टाटा टियागो है, जिसमें आपको 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है। बता दे टाटा कंपनी की ये कार आपको 26.49KM/KG तक का माइलेज देने में सक्षम है। बात इसकी कीमत की करे तो मालूम हो कि ये 6.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। साथ ही इस कार में आपकों कई सारे कलर ऑप्शंस भी मिल रहे हैं।

Hyundai Aura CNG

Hyundai Aura CNG: इंजन और कीमत

इस लिस्ट में शामिल आखरी कार हुंडई की Hyundai Aura है। बता दे इस कार में आपको 1.2 बाय-फ्यूल इंजन मिलता है, जो आपको सफर में 25 KM/KG तक का माइलेज देने में सक्षम है। बता दे हुंडई कंपनी की इस सीएनजी कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है।

Kavita Tiwari