1 में चलेगा 5 किलोमीटर दौड़ेगा ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में 150 Km की देगा रेंज, जाने कीमत

Hero Nyx HS500 Price, Feature And Mileage: बदलते दौर के साथ आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में तमाम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। मार्केट में बैक-टू-बैक लांच हो रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक की ही देन है कि आज रोड पर दौड़ती हर 10 गाड़ी में से एक गाड़ी इलेक्ट्रिक है। वही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खास बात यह है कि यह पेट्रोल-डीजल के मुकाबले बहुत ज्यादा किफायती है। इस कड़ी में अगर आप भी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दें कि मार्केट में मौजूद हीरो कंपनी का Hero Nyx HS500 इलेक्ट्रिक स्कूटर न सिर्फ कम कीमत में आ रहा है, बल्कि साथ ही ये आपकों बेहतरीन रेंज और फीचर भी ऑफर कर रहा है।

Hero Nyx HS500 की बैटरी और रेंज

सबसे पहले बात इस Hero Nyx HS500 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की करते है। इसमें आपकों 51 V/ 35 Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक ऑफर किया गया है। ये बैटरी पैक 138 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी बैटरी को फूल चार्ज होने होने में लगभग 5 घंटे तक का समय लेती है। बता दे हीरों कंपनी ने इस Hero Nyx HS500 electric scooter के भारतीय बाजार में दो वेरिएंट लॉन्च किए है।

Hero Nyx HS500 की स्पीड और मोटर

बता दे Hero Nyx HS500 इलेकेट्रिक स्कूटर में आपकों पावरफुल 600/1,300 W हब मोटर ऑफर की जा रही है, जिसरी पीक टार्क जबरदस्त है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो राइडर के सफर को आरामदायक और सुरक्षित बनाती है।

Hero Nyx HS500 की खासियत

अब बात Hero Nyx HS500 इलेकेट्रिक स्कूटर की खासियत की करें तो बता दे कंपनी आपकों इसमें कई आधुनिक अपडेट फीचर ऑफर कर रही है। इस लिस्ट में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट फोल्डिंग सीट, एलईडी हेडलैंप, टेबल लैंप, अलॉय व्हील, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ, स्पीडोमीटर और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जैसे जरूरी फीचर्स भी शामिल है। बता दे कंपनी ने इस Hero Nyx HS500 इलेकेट्रिक स्कूटर को 81,850 रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर मार्केट में उतारा है।

Kavita Tiwari