इस 7-सीटर कार के आगे फेल है Maruti Ertiga, मिल रहा कम कीमत मे धांसू फीचर्स; माइलेज का तो जवाब नहीं!

Best And Cheap 7 Seater Car In India, Renault Triber: जब भी कार खरीदने की बात आती है, तो एक मिडल क्लास फैमिली सबसे पहले इस 7-सीटर कार का ही ऑप्शन देखती है। ऐसे में आइए हम आपको मार्केट में मौजूद बेस्ट 7 सीटर कार दिखाते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि हम मारुति सुजुकी आर्टिगा की बात कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं है।

भारतीय बाजार में एक और ऐसी कार उपलब्ध है, जो कीमत से लेकर फीचर और माइलेज सभी के मामले में मारुति सुजुकी अर्टिगा को बराबर की टक्कर देती है। इसके बावजूद भी यह इंडियन ऑटो सेक्टर में लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन अगर आप कम कीमत में बेस्ट 7-सीटर कार का ऑप्शन देख रहे हैं, तो आप रेनो ट्राइबर को बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं। आइये रेनो ट्राइबर की कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ डिटेल में जानते हैं।

Renault Triber की कीमत और इसके वैरियंट

सबसे पहले बात रेनो ट्राइबर की कीमत की करते हैं। बता दे ये कार 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत पर मार्केट में मौजूद है। हालांकि इसी सेगमेंट की मारुति अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में, ट्राइबर के टॉप वेरिएंट की कीमत अर्टिगा के बेस वेरिएंट की कीमत के लगभग बराबर है, ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि ये कार बेस्ट ऑप्शन है।बता दे रेनो ट्राइबर कुल 4 ट्रिम- आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में मौजूद है।

Renault Triber की खासियत और फीचर

रेनो ट्राइबर की खासियत की बात करें तो बता दे कि इसमें 84 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो थर्ड रो वाली सीटों को फोल्ड करने पर 625 लीटर का हो जाता है। बता दे इस कार में 5 मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर शेड दिये गए हैं। साथ ही बता दे कि Renault Triber में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (हाइट एडजस्टमेंट के साथ) जैसे जरूरी फीचर भी दिये गए हैं।

Renault Triber

इसके अलावा रेनो ट्राइबर कार में आपकों स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रेल्स (म्यूजिक और फोन), सेकंड और थर्ड रो के लिए एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज के साथ-साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर व्यू कैमरा, 4 एयरबैग (फ्रंट और साइड), ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी आपकों ऑफर किये हैं।

Renault Triber का इंजन

बात इसके इंजन की करें तो बता दे कि रेनो ट्राइबर में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 पीएस और 96 एनएम आउटपुट देने में सक्षम बताया जा रहा है। बता दे इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी आपकों दिया गया है। अब बात इसकी माइलेज की करे तो बता दे कि ये 20 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Kavita Tiwari