पटना के फ्लाइओवर सड़क दुर्घटनाओं के मामले में लगातार तेजी देखी जा रही थी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है। प्रभारी ट्रैफिक एसपी अंबरीष राहुल ने तेज गति से वाहन चलाने वालों पर रडार गन चलाने की पूरी तैयारी कर ली है और नियम का उल्लंघन करने वाले पर दो से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। तीन फ्लाइओवरों को प्रशासन की तरफ से चिह्नित किया गया है। अटल पथ, बेली रोड फ्लाइओवर और आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाइओवर पर सख्ती से नियम लागू किए जाएंगे। अभी पटना के ट्रैफिक पुलिस के पास दो रडार गन हैं।
प्रशासन की तरफ से कई और रडार गन मंगवाए जाने की बात सामने आई है। रडार गन से ड्राइव किए जा रहे वाहन की गति मापने का काम पूरा किया जाएगा, इसके लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। दरअसल मंगलवार की देर शाम अटल पथ पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई थी, एक नाबालिग तेज रफ्तार से कार चला रहा था, और उसने दो बाइक सवारों को कुचल दिया था। इस घटना में सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गयी थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस चौकस हुई है और विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस मुख्यालय से रडार गन की मांग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त रडार गन की मांग की गई है। एक पत्र लिखकर पुलिस मुख्यालय को मांग से अवगत कराया गया है। अभी पटना की ट्रैफिक पुलिस के पास महज दो रडार गन है। एक रडार गन बाइपास में और दूसरी सगुना मोड़ ट्रैफिक थाना के में है। उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना में सबसे बड़ा एरिया गांधी मैदान ट्रैफिक थाना के पास स्थित है। प्रभारी ट्रैफिक एसपी द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जल्द ही पटना के कई इलाके में ट्रैफिक नियम को सख्ती से लागू करने के लिए रडार गन का इस्तेमाल किया जायेगा।
जुलाई में चला था अभियान, वसूला गया था तीन लाख का जुर्माना
अभी से पहले साल 2021 के ही जुलाई महीने में 10 दिनों के लिए Traffic पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया गया था, जिसमें रडार गन से स्पीड मापकर ज्यादा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया था। तब लगभग तीन लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया था। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि उनके पास लेटेस्ट रडार गन है, जिससे दूर से ही गाड़ी की स्पीड, नंबर रीड कर लिया जाता है और नाम पता चल जाता है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024