Crackers Ban: बिहार के इन चार शहरों में पटाखे फोड़ने पर लगा बैन, दिवाली पर नहीं होगी आतिशबाजी; जानें वजह

Crackers Ban In Bihar: दिवाली और छठ पर पटाखा फोड़ने वालों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। इस बार दिवाली और छठ के मौके पर बिहार के चार शहरों में पटाखा छोड़ना बैन कर दिया गया है। यह फैसला बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के द्वारा लिया गया है। इस फैसले के तहत दिवाली पर आतिशबाजी पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है।  जिन चार शहरों पर यह प्रतिबंध लगाया गया है उसमें राजधानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर का नाम शामिल है। हालांकि कुछ शर्त  के साथ ग्रीन पटाखे छोड़ने की छूट दी गई है।

यह फैसला राज्य के बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से लिया गया है। इन शहरों में वायु प्रदूषण का अस्तर पहले से ही काफी खराब है । दिवाली में आतिशबाजी की वजह से स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है, जिसका असर बच्चों और बुजुर्ग पर खासतौर पर ज्यादा पड़ सकता है। इसी के चलते बिहार राज्य पॉल्यूशन बोर्ड की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।

पहले से वायु गुणवत्ता हो चुकी है काफी खराब (Crackers Ban In Bihar)

पटाखे में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और बारूद सेहत के लिए काफी खराब होते हैं, साथ ही यह वायु पॉल्यूशन को भी काफी बढ़ाता है। बता दे कि बिहार की राजधानी पटना का एक्यूआई पहले से ही 230 के पार चला गया है। सबसे बुरा हाल पूर्णिया का है जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 290 पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार: नवादा की 4 फीट की श्वेता BPSC पास कर बनी अफसर, कभी हाइट पर समाज मारता था ताना

इन सब के बावजूद अगर दिवाली में आतिशबाजी होती है तो मामला काफी खराब हो सकता है। इसी वजह से इन चार शहरों में दिवाली पर पटाखे बैन करने का फैसला लिया गया है। एयर पॉल्यूशन को काबू करने के लिए सुबह-शाम पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। मौसम बदलने के साथ-साथ हवा में धूलकण की भी मात्रा बढ़ने लगी है।

Manish Kumar