यूपी के गाजीपुर से बलिया होते हुए मांझीघाट तक निर्माण के लिए प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं बल्कि बिहार को भी रफ्तार मिलने का अवसर मिलेगा। बलिया लीक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट जिसे एक साल पूर्व स्वीकृत किया गया था उसे अब निरस्त कर दिया गया है। अब इसके जगह पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को समृद्ध करने का काम चल रहा है। मंजूर की गई एलाइनमेंट के अनुसार प्रोजेक्ट को गाजीपुर के उत्तम नगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को कनेक्ट करने का काम चल रहा है।
यहां से करीब 4 किलोमीटर उत्तर की दिशा में करीमुद्दीनपुर से बक्सर स्पर परियोजना को मंजूरी मिली है। यह दो लेन रोड खड़ीहा होते हुए बलिया के बरौली से करीब 1 किलोमीटर आगे राष्ट्रीय राजमार्ग-82 पर जाकर गंगा पुल पर समाप्त होगा। इसके निर्माण में करीब 260 करोड़ रुपए की लागत आएगी। करिमुद्दीनपुर में रेल ओवरब्रिज का निर्माण डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण हेतु निर्देश मिल गया है। गाजीपुर व बलिया प्रशासन और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे को जमीन एकत्रित करने के लिए लेटर लिखा गया है।
पहले ऐसी थी पूरी परियोजना
बता दें कि एक वर्ष पहले बलिया लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना को स्वीकृति मिली थी। यह गाजीपुर के हरदिया से शुरू होकर बलिया के तीखा गांव तक निर्माण होना था। 33 किलोमीटर लंबी परियोजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 50 करोड़ रुपए आवंटित कर दी गई थी। गाजीपुर में 10 किलोमीटर सड़क वही बलिया का 10.20 किलोमीटर हिस्सा था। दिल्ली की कंपनी एलएन मालवीय को सर्वे ऑफ डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के परियोजना निदेशक एसके पाठक ने जानकारी दी कि बलिया लिंक परियोजना के जगह अब ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना को विस्तार करने का काम जारी है। लिंक एक्सप्रेस वे से अधिक बेहतर यह परियोजना साबित होगा। इसके जरिए कई राष्ट्रीय राजमार्ग को कनेक्टिविटी प्रदान किया जा रहा है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023