22,000 रुपए सस्ता हुई Bajaj का इलेक्ट्रिक स्कूटर, अभी मौका है वरना बाद में हाथ मलते रह जाओगे

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 19 Aug 2023, 11:15 am

Bajaj Chetak Electric Scooter Price Down: सरकार द्वारा फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद तमाम इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमत अचानक से बढ़ गई थी, जिसका असर सीधे तौर पर मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की डिमांड पर पड़ा था। इन सबके बीच बजाज में अपने चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने इसकी कीमत में ₹22000 की कटौती के साथ ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। इस कटौती के बाद अब बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,30,000 रुपए हो गई है। बता दे इससे पहले इसकी कीमत 1,52,000 थी। मालूम हो की कंपनी ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की सेल को पहले ही बंद कर दिया था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,22,000 थी। अब मार्केट में सिर्फ इसका प्रीमियम एडिशन ही मौजूद है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के फीचर्स

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर की बात करें तो बता दे कि इसके दोनों सिरों पर 12-इंच के एलॉय व्हील दिये गए हैं। वहीं इसके आगे की तरफ 90/90 टायर और पीछे की तरफ 90/100 टायर (दोनों ट्यूबलेस) ऑफर किये जाते हैं। साथ ही इसके फ्रंट-व्हील को एक लीडिंग-लिंक- टाइप सस्पेंशन भी दिया जाता है, जबकि रियर व्हील में एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। साथ ही आपको बजाज चेतक के इस स्कूटर में एक रिवर्स गियर भी मिलता है।

इतसे अलावा बजाज चेतक ई-स्कूटर में ऑल-LED लाइट्स (हेडलैम्प, DRLs, टर्न इंडिकेटर्स, टेललाइट्स), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ) के साथ-साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग और फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिये गए है। कंपनी बैटरी इस स्कूटर पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी ऑफर की है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की रेंज

अब बात बजाज चेतक के बैटरी पैक और रेंज की करें तो बता दे इसमें 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है। मालूम बो कि ये मैक्सिमम 5.5 पीएस का पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही ये ईको मोड में मैक्सिमम 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है। मालूम हो कि बजाज चेतक ईवी को 5 Amp आउटलेट के जरिए बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।