Bageshwar Maharaj And Jaya Kishori: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों कई अलग-अलग कारणों से चर्चाओं में छाए हुए हैं। इन दिनों उनके कथित ‘चमत्कार’ की चर्चा चौतरफा सुर्खियां बटोर रही है। इतना ही नहीं उनके इस कथित ‘चमत्कार’ को लेकर उन पर अंधविश्वास और जादू टोना फैलाने जैसे गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। हालांकि बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए खुद पर भगवान के आशीर्वाद होने का दावा करते नजर आ रहे हैं। लगातार फैल रही इन सुर्खियों के बीच धीरेंद्र शास्त्री और कथा वाचक जया किशोरी की शादी के चर्चे भी तूल पकड़ते जा रहे हैं।
इन खबरों के साथ ही दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। वहीं अब इन खबरों पर खुद बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने अपना रुख साफ कर दिया है और जया किशोरी को लेकर कई बातें भी कहीं है।
जया किशोरी को लेकर क्या बोलें बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री
हाल ही में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान इंटरव्यू में उन्होंने जया किशोरी के साथ अपने नाम को जोड़े जाने पर खुलकर बात की। उन्होंने जया किशोरी को अपनी बहन बताया और कहा कि दोनों की कभी भी बातचीत नहीं हुई है। इसके बाद जब उनसे यह पूछा गया कि- क्या दोनों कभी कथा में एक साथ आए हैं? तो इसके जवाब में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम लोग कभी नहीं मिले, यह सिर्फ टीआरपी और हिट्स को बढ़ाने का तरीका है।
शादी भी करेंगे और गृहस्थ परंपरा भी निभायेंगे- बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री
वही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हां वह शादी जरूर करेंगे और गृहस्थ परंपरा को भी निभाएंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है। सबके मुंह को बंद नहीं किया जा सकता… मुझे पता है कि मिशनरी वाले हमारा पीछा नहीं छोड़ेंगे। आज हमें चुनौती के लिए टारगेट किया गया था, जिसमें हम लोग पास हो गए हैं। अब फिर कोई नई चुनौती खड़ी करेंगे।
इसके बाद बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने उन पर निशाना साधने वालों पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि साधु को गिराने के दो तरीका है। पहला पैसा और दूसरा स्त्री… रुपया हम लेते नहीं और स्त्री के लिए भी टारगेट किया जाएगा, तो उसको भी वह शादी करके खत्म कर दूंगा।
कौन है बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार के नाम से देश भर में जाने पहचाने जाते हैं। वह एक मशहूर कथावाचक है। उनका जन्म मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढा गांव में हुआ था, जिस मंदिर में वह पीठाधीश्वर के पद पर बैठे हैं, इसी मंदिर में उनके दादा गुरु भगवान दास गर्ग की भी समाधि है। छोटी सी उम्र में ही धीरेंद्र शास्त्री अपने दादा के पद कदमों पर चल पड़े थे। वह अपने दादा के साथ ही बालाजी मंदिर आया करते थे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024