Bageshwar Maharaj Dhirendra Krishan Shastri Marriage: छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं, जहां बीते कुछ दिनों से बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथित चमत्कार की चर्चा चौतरफा सुर्खियां बटोर रही थी, तो वहीं इन दिनों उनकी शादी के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे। वह इस बीच बागेश्वर धाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा। इस दौरान खुद धीरेंद्र शास्त्री भक्तों को आशीर्वाद देने धाम में पहुंचे थे। ऐसे में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई थी।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे बागेश्वर धाम
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आधी रात को हजारों की भीड़ में आए अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मीडिया चैनल भी वहां मौजूद थे। ऐसे में भक्तों की भीड़ के दौरान मीडिया चैनल ने एक बार फिर जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया, तो इस दौरान पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा खुलासा किया। 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे।
बागेश्वर धाम में होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
बता दें कि बागेश्वर धाम में हर साल की तरह इस साल भी 121 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। यह चौथा साल है, जब बागेश्वर धाम में गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में नव दंपतियों को कार और बाइक छोड़ कर गृहस्थी का सारा सामान दिया जाएगा। इसमें टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, सोफे, कूलर और डबल बेड सब कुछ शामिल हैं।
लाइव होगा शादी का प्रसारण
वही इस दौरान बागेश्वर धाम पहुंचे पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ जवाब दिया और कहा हमारी शादी की बात भी चलती रहती है। हम कोई साधु या महात्मा नहीं है। हम बहुत ही सामान्य इंसान हैं। हम अपने इष्ट बालाजी के चरणों में रहते हैं। हमारे पूर्वजों की परंपरा में भी बहुत से महापुरुषों ने गृहस्थ जीवन बिताया है।
उन्होंने आगे कहा- भगवान भी गृहस्थ जीवन में ही प्रकट हुए थे। यानी हमारी पहले ब्रह्मचारी, फिर गृहस्थ, वानप्रस्थ और सन्यास की परंपरा है। ऐसे में वह अपने इसी परंपरा के पथ पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भी बहुत जल्दी शादी करेंगे। हम सब को बुलाएंगे, लेकिन ज्यादा लोगों को नहीं भुला सकेंगे… कौन संभालेगा…. इसलिए सब लोगों के लिए शादी का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024