Bageshwar Baba Dhirendra Shastri in Patna: बाबा बागेश्वर धाम के शास्त्री पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना पहुंच गए हैं, जहां पहुंचने के साथ ही उनकी एक झलक पाने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी है। बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जैसे ही पटना पहुंचे, वहां जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। पटना एयरपोर्ट से पंडित धर्मेंद्र शास्त्री सीधे पनाश पहुंचे और यहां पर समर्थकों से मुलाकात की इसके बाद वह अपने कमरे में चले गए।
बिहार में करें बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन
पटना पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एयरपोर्ट से निकलते ही मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा- बिहार हमारा है हो… सब ठीक बा राउआ… मैं संत और कथाकार हूं, राजनेता नहीं…। ऐसे में बाबा बागेश्वर का सीधा निशाना उन लोगों पर था जो उनके बिहार आने और कथा करने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे थे।
बीजेपी ने गुलाब के साथ किया पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत
पटना पहुंचे बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने किया। मनोज तिवारी ने उनकी गाड़ी चला कर एयरपोर्ट से उन्हें होटल पनाश तक पहुंचाया। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले मंत्री तेज प्रताप यादव को मीडिया से बातचीत के दौरान हनुमंत कथा में आने का न्योता भी दिया। बता दे मनोज तिवारी के साथ मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद थे। बीजेपी सांसद ने गुलाब देकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ नजर आई।
होटल पनाश में रुकेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा शेड्यूल की करें तो बता दें कि 5 दिनों तक होटल पनाश में ठहरने वाले है। होटल के बाहर बाबा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। इसके साथ ही बिना पास किसी को भी ना ही होटल के अंदर जाने की इजाजत है और ना ही पंडित धर्मेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने की। बता दे होटल से दोपहर 3:00 बजे पंडित देवेंद्र शास्त्री नौबतपुर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा का पूरा इंतजाम पटना पुलिस कर रही है।
पटना मुख्यालय में पुलिस विभाग को बाबा की सुरक्षा को लेकर खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं। बाबा बागेश्वर की सुरक्षा की तैयारी में बिहार पुलिस ने 3 कंपनियों को भी तैनात किया है। साथ ही इसमें 15 मजिस्ट्रेट तैनात है। वही कार्यस्थल पर 10 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है।