पटना मीठापुर बस स्टैंड को कल से हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है सभी बसें बैरिया में निर्मित पाटलिपुत्र पोस टर्मिनल से खुलेगी। कल कई सारी बातें बसें नए बस स्टैंड से खुली है। यह नया बस स्टैंड पटना से बाहर पटना गया रोड मे है जिससे शहर के लोगों को बस पकड़ने और फिर बस स्टैंड में उतरे हुए लोगों को शहर आने में काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे तो शहर आने जाने के लिए प्रीपेड ऑटो सर्विस सेवा शुरू की गई है तथा इसके अलावा सिटी बस सर्विस भी दी गई है। इन सब क्या लाभ है शेयर आटो भी चल रहे हैं। नया बस स्टैंड दूर होने के कारण इन सब का किराया अभी काफी बढ़ा हुआ है इसलिए हम आपको इस नए बस स्टैंड से आने जाने के लिए किराया से अवगत करा देते हैं।
सिटी बस का किराया
कहां से कहां तक- किराया
मीठापुर बैरिया -15
बैरिया जीरो माइल-05
बैरिया से ऑटो किराया
जगह-रिजर्व-शेयर
- मीठापुर-200-20
- पटना जंक्शन-200-30
- गांधी मैदान-250-40
- एयरपोर्ट-300-60
- एम्स फुलवारी-350-60
- गायघाट-175-20
- महेंद्रू -200-20
- गुलजारबाग-150-20
- अगमकुआं-100-15
- गुरुद्धारा-175-25
- सिटीचौक-150-20
- अनिसाबाद-200-30
- फुलवारी शरीफ-250-40
- दानपुर स्टेशन -350-50
- बोरिंग रोड, पानी टंकी- 275- 45
- राजीव नगर पाटलिपुत्रा -300 -45
- कुर्जी -300 -50
- संत माइकल दीघा -350 -60
- राजापुर पुल -275 -50
- इनकम टैक्स -250
- राजेंद्र नगर टर्मिनल -175 -25
- कंकड़बाग ऑटो स्टैंड -175