पटना ऑटो चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जंक्शन से ऑटो स्टेंड हटाने से भड़के, कर रहे है ये मांग

Auto Driver Strike In Patna: पटना में ऑटो चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। दरअसल ऑटो चालकों ने इस हड़ताल का ऐलान पटना जंक्शन से टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में किया है। ऑटो चालकों की इस हड़ताल के कारण पटना जंक्शन से पटना सिटी, कंकड़बाग, नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, अगम कुआं सहित पूर्वी क्षेत्र के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस कड़ी चिलचिलाती धूप में अब लोगों को ऑटो और ई रिक्शा तब तक नहीं मिल रहे हैं। बता दे सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जंक्शन से पूर्वी रूटों के करीब 75 प्रतिशत ऑटो चालक हड़ताल कर रहे हैं।

कब तक जारी रहेगी पटना ऑटो चालकों की हड़ताल?

गौरतलब है कि बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ की ओर से शनिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है। इस दौरान संघ की ओर से कहा गया है कि पटना जंक्शन से पूर्वी रूटों पर ऑटो और ई-रिक्शा इस दौरान नहीं चलेंगे। संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा है कि जब तक ऑटो चालकों के लिए स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, यह हड़ताल जारी रहेगी।

संघ के सदस्यों का कहना है कि गुरुवार रात टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को जबरन हटाने के दौरान चालकों के साथ बदसलू की भी की गई थी, जिसके चलते ऑटो चालक भड़के हुए हैं और उन्होंने ऑटो के परिचालन पर रोक लगा दी है।

मनमाना किराया वसूल रहे कुछ ऑटो चालक

वहीं शुक्रवार को बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ और ऑटो चालक संघ की ओर से आयोजित की गई बैठक में शनिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया गया है। सीथ ही उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वह यह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। बैठक में संघ के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे। वहीं 75% ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण दूसरे ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं और लोग इस चिलचिलाती धूप में घंटो इंतजार करने को मजबूर है। या फिर उन्हें पैदल ही सफर करना पड़ रहा है।

Kavita Tiwari