जल्द बन कर तैयार होगा औरंगाबाद से वाराणसी सिक्स लेन रोड, पटना से वाराणसी जाना होगा आसान

औरंगाबाद से वाराणसी सिक्स लेन सड़क निर्माण का कार्य एक बार फिर से शुरू किये जाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने की 15 तारीख से फिर से रुका हुआ काम शुरू किया जाएगा। यानि कि 15 अगस्त के दिन से इस सड़क के निर्माण का कार्य फिर से शुरू हो जाएगा। अगर सबकुछ सही रहा तो 192 किमी लंबी इस सड़क को 2023 तक शुरू किया जा सकेगा। वर्तमान मे इस सड़क का नाम जीटी रोड एनएच-2 फोरलेन है, जबकि इसका नया नाम एनएच-19 रखा गया है। ऐसे में पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क बन जाने के बाद पटना से वाराणसी तक की सड़क मार्ग से यात्रा के लिए अलग से बेहतर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा।

आज से लगभग 10 साल पूर्व यह सड़क परियोजना शुरू की गई थी। किंतु भूमि अधिग्रहण समेत कई अन्य समस्याओ से इसके निर्माण कार्य मे रुकावट आई और अब तक यह काम अधुरा लटका पड़ा है। कई सालो से रुके हुए इसके निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने के लिए पिछले दिनों NHAI ने वरिष्ठ अधिकारियों और परियोजना के ठेकेदार सोमा-रोडिस की एक बैठक बुलाई। बैठक मे सभी रुकावट का समाधान करते हुए पुराने ठेकेदारो को फिर से सड़क निर्माण का कार्य सौंपा गया है।

सभी रुकावट हुई खत्म

सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, इस सड़क परियोजना मे सबसे बड़ी रुकावट औरंगाबाद से वाराणसी तक ज़मीन अधिग्रहण मे आ रही थी, अब ठेकेदारो को 95 फीसदी ज़मीन उपलब्ध करा दी गई है, जिससे दोबारा से काम शुरू किए जाने की पूरी सम्भावना है। इस सड़क का करीब 135 किमी हिस्सा बिहार और 57 किमी उत्तर प्रदेश में है। 2011 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब इसकी लागत करीब 2848 करोड़ रुपये थी लेकिन अब 10 साल बाद इसका निर्माण फिर से शुरू होने पर लागत निश्चित रूप से बढ़ जायेगी।

Manish Kumar

Leave a Comment