रेलवे (Indian Railways) की तरफ से यात्रियों को सहूलियत देने के लिए लगातार विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं, और अब रेलवे ने इस कड़ी में एक और बेहतरीन कदम उठाया है, जिससे टिकट लेने में यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यह नयी सुविध बिहार के सभी स्टेशनों पर मुहैया करायी जाएगी।
इस व्यवस्था के शुरू होने से यात्रियों को टिकट लेने के लिए अब टिकट काउंटर की लंबी कतार में नहीं लगना होगा, इससे जहां समय की बचत होगी तो वही यह व्यवस्था आरामदायक भी होगा। अब मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) की तर्ज पर बिहार में सभी स्टेशनों पर रेलवे भी यात्रा कार्ड की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराएगी। आरम्भ में पटना जंक्शन तथा राजधानी के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की जाएगी।
रेलवे जल्द मुहैया कराएगा कार्ड की सुविधा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रेलवे जल्द ही यात्रियों को कार्ड की सुविधा मुहैया कराएगा। इससे यह सुविधा होगी कि टिकट के लिए लंबी कतार खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करने की बजाय अब इस कार्ड के जरिये यात्री मशीन से ही टिकट ले सकेंगे। इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाए जाने की योजना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे पहले यह मशीन पटना जंक्शन में लगाई जाएगी।
अन्य प्रमुख स्टेशनों पर लगेगें मशीन
पटना जंक्शन (Patna Junction) पर टिकट मशीन लगाए जाने के बाद जल्द ही राजधानी के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी इस मशीन को लगाया जाएगा, इससे राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर स्टेशन से टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। साल 2022 के शुरुआती महीने में इसके शुभारम्भ किए जाने का अनुमान लगाया गया है।
रेलवे ने बताया है कि मेट्रो कार्ड की तरह ही एक कार्ड रेलवे की तरफ से मुहैया कराया जाएगा, यात्रियों को इस कार्ड को रिचार्ज कराना होगा। जिस भी स्टेशन का टिकट लिया जाएगा, कार्ड से टिकट की रकम काट ली जाएगी। इसके अलावा इस मशीन में प्रारंभ और गंतव्य स्टेशन का विकल्प सेट रहेगा जो यात्रियों द्वारा फीड किये गये डाटा के हिसाब से सामने आएगा। इस व्यवस्था के शुरू होते ही टिकट लेने का काम बस एक मिनट का रह जाएगा।
पटना जंक्शन पर लगेगें छह मशीन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन पर छह ऑटोमेटिक टिकट मशीनें (Automatic Ticket Machine) लगाए जाएंगे। पटना जन्क्शन के पास स्थित मंदिर छोर पर बने टिकट घर के ऊपर तीन मशीनें लगाए जाएंगे जबकि दो अन्य मशीन करबिगहिया छोर में पूछताछ काउंटर के पास लगाए जाएंगे तो वहीं एक मशीन प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास लगाया जाएगा। इसके अलावा दानापुर मंडल के तीन स्टेशनों नौ मशीनें लगाए जाने की योजना है। यह भी जानकारी सामने आई है कि पटना जंक्शन के कोटे की मशीन रेलवे को प्राप्त हो चुकी है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024