भारतीय सेना के दानापुर स्थित केंद्र पर जवान सहित अलग-अलग पदों के लिए भर्ती की जाने वाली है। भर्ती की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो जायेगी। इसमें केवल बिहार रेजिमेंट सेंटर यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत सैनिकों के आश्रितों की ही भर्ती की जायेगी। आवेदन के इच्छुक युवक बीआरसी के कारगिल द्वार के सूचना पट्ट से अधिक जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि दानापुर सेना केंद्र मे सामान्य युवाओ की भी भर्ती की जाती है। नियमित समय अंतराल पर भर्ती के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाती है। जिलेवार रूप से आवेदको को बुलाया जाता है।
विभिन्न जिले के आवेदको को बुलाने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की जाती है। दानापुर सैन्य केंद्र के अंतर्गत जवानो की भर्ती के लिए दानापुर के साथ ही मुजफ्फरपुर में भी शारीरिक दक्षता जांच और लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। लेकिन सैन्य जवानो के वैकेन्सी पर कोरोना के कहर का प्रत्यक्ष असर पड़ा है और पिछले डेढ़ वर्षो सैन्य जवानों की भर्ती की प्रक्रिया बाधित हुई है, लेकिन अब कोरोना संक्रमण का असर कम होने से सेना मे जाने का सपना संजोये युवाओ मे उम्मीद जागी है और भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो सकती है।
कब और किन पोस्टों के लिए होगी भर्ती
बिहार के अभ्यर्थी 10 सितंबर को सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी के लिए, 11 सितंबर को झारखंड के अभ्यर्थी सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी के लिए, 12 सितंबर को ओडिशा के अभ्यर्थी के लिए सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी एवं 13 सितंबर को शेष राज्य के अभ्यर्थी के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। सोल्जर जीडी के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष, जबकि सोल्जर ट्रेड के लिए 23 वर्ष तय की गई है।
फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित की गई
सशस्त्र सीमा बल की 40 वीं वाहिनी की तरफ से आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को दानापुर में फिट इंडिया कार्यक्रम चलाया गया। 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेट मनीष कुमार के अगुवाई में फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें 5 किलोमीटर का दौड़, पैदल मार्च तथा शारीरिक व्यायाम आदि कराया गया। इस कार्यक्रम मे सशस्त्र सीमा बल के 40वीं वाहिनी के अधिकारी और जवान शामिल हुए। कमांडेंट मनीष कुमार के मुताबिक फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए जागरुक करना और मोटापा, आलस, तनाव, चिंता जैसे विभिन्न रोगो से निजात दिलाना है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024