बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और एक दौर में मशहूर एक्ट्रेस रह चुकीं उनकी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। दोनों की इस लव स्टोरी (Anil Ambani And Tima Ambani Love Story) में हर वो कड़ी मौजूद है, जो फिल्मी दुनिया की लव स्टोरी (Love Story) में नजर आती है। एक वक्त था जब टीना अंबानी के अभिनय और हुस्न का जादू बॉलीवुड इंडस्ट्री पर चढ़ा हुआ था। एक्ट्रेस लाखों दिलों पर राज करती थी, लेकिन उनका दिल अनिल अंबानी पर अटक गया था।
पहली ही मुलाकात में दिल दे बैठे अनिल
अनिल अंबानी और टीना अंबानी की प्रेम कहानी की शुरुआत एक वेडिंग सेरेमनी से हुई थी। इस दौरान शादी में अचानक अनिल अंबानी की नजर ब्लैक साड़ी में खड़ी टीना अंबानी पर पड़ी और वह उन्हें पहली नजर में दिल दे बैठें। हालांकि उस वक्त टीना अंबानी ने उनकी और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। इसके बाद एक बार फिर फिलाडेल्फिया में दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान अनिल एक कारोबार के सिलसिले में वहां आए थे। ये किस्सा साल 1986 का है, जब एक बार फिर दोनों की मुलाकात हुई और इस बार दोनों ने एक-दूसरे को अपने फोन नंबर दे दिए।
मुलाकात, बात और फिर प्यार…से इज़हार
फोन नंबर एक्सचेंज हुए तो बातें होने लगी…बातें शुरू हुई तो मुलाकातें भी होने लगी। हालांकि इस दौरान टीना अंबानी अपनी जिंदगी में कुछ उथल-पुथल झेल रही थी। ऐसे में कई बार वो अनिल अंबानी से अपनी मुलाकात को टाल देती थी। इसी दौरान एक बार फिर उनकी मुलाकात हुई तो उनकी लाइफ में यह मुलाकात टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए टीना ने कहा- जब मैं पहली बार मिली तो मैं आपकी सिंपल सिटी को देखकर काफी प्रभावित हुई थी।
जब परिवार बना प्रेम कहानी में विलेन
टीना अंबानी ने अनिल अंबानी की खासियत का जिक्र करते हुए कहा कि- वह दूसरे लड़कों की तरह नहीं थे, जिनसे मैं अब तक मिली थी क्योंकि मैं जिन से अब तक मिली वह सब फिल्म इंडस्ट्री के थे। अनिल के परिवार को जब दोनों के रिलेशन के बारे में पता चला तो उन्हें यह सब पसंद नहीं आया, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री को लेकर उस समय लोगों की एक अलग ही सोच थी। ऐसे में अनिल ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन परिवार वाले नहीं माने। इसके बाद दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे से बात भी नहीं की।
4 साल तक बात नहीं हुई, लेकिन कहते हैं ना जिसकी जोड़ी ऊपर वाले ने बनाई हो…उसे नीचे कोई कैसे तोड़ सकता है। टीना अनिल से इस रिश्ते के टूटने के बाद काफी दुखी थी और वह अपनी फिल्मों की शूटिंग को खत्म करके अमेरिका चली गई। इसके बाद यह खबर आई कि वहां भूकंप आया है… यह सुनने के बाद अनिल ने तुरंत टीना को कॉल किया। फोन करते ही उन्होंने सबसे पहला सवाल पूछा- क्या आप ठीक हो?
अनिल का फिक्र से भरा यह सवाल सुन तुरंत टीना ने जवाब दिया- हां मैं ठीक हूं… अनिल ने इसके बाद कुछ नहीं पूछा और फोन काट दिया। अनिल और टीना मन ही मन एक-दूसरे के हो चुके थे। इस दौरान अनिल को कई रिश्ते आ रहे थे, लेकिन उनके मन में टीना बसी थी तो वह कैसे किसी और को हां कर देते।
अनिल ने अपने परिवार को इस दौरान कई बार समझाया और आखिरकार उनका परिवार मान गया। इसके बाद अनिल ने टीना को फोन करके भारत वापस बुलाया और फिर अपने परिवार से उनकी मुलाकात करवाई। फाइनली दोनों की लव स्टोरी शादी के मुकाम पर पहुंची।