अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी कृशा शाह संग शादी (Anmol Ambani And Khrisha Shah Marriage) के बंधन में बन चुके हैं। दोनों की शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया (Anmol Ambani And Khrisha Shah Wedding Photos) पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दे दोनों ने सी विंड, कफ परेड में स्थित अपने घर पर सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की है।
एक-दूजे के हुए अनमोल-कृशा
बिजनेस इंडस्ट्री की इस शाही शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर बिजनेस इंडस्ट्री तक की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर अंबानी परिवार भी एक साथ नजर आया। शादी की सामने आई तस्वीरों में सभी लोग बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। खासतौर पर बात टीना अंबानी की करें, तो पूरी शादी के दौरान टीना अंबानी फुल लाइमलाइट खींचती नजर आई है।
टीना अंबानी पर टिकी सबकी नजर
वायरल हुई तस्वीरों में सुप्रिया सुले, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan), पिंकी रेड्डी, फैशन डिजाइनर संदीप भोसले (Sandeep Bhosle), श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) सभी लोग एक साथ पार्टी में इंजॉय करते दिखाई दिए। शादी की वायरल हुई सभी तस्वीरों में सबकी निगाहें अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी पर टिकी हुई है। टीना अंबानी हर लुक में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही है।
शादी में टीना अंबानी ने लहंगा पहना है, जिसका लाल दुपट्टा उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। उसके साथ टीना अंबानी की हैवी ज्वेलरी उनके ऊपर पूरी तरह से फब रही है। शादी की सभी रस्मों में टीना अंबानी अपनी बहू के साथ काफी खुश नजर आ रही है। टीना अंबानी की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। याद दिला दें अनमोल अंबानी ने अपनी गर्लफ्रेंड से दिसंबर 2021 में सगाई की थी।
वही शादी में नीता अंबानी भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नीता अंबानी ने संदीप खोसला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। यह साड़ी उन पर काफी खूबसूरत लग रही है।
बात दूल्हा-दुल्हन की करें तो बता दे अनमोल अंबानी व्हाइट कुर्ता पजामा सेट शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं, तो वहीं कृशा भी लाल रंग के जोड़े में अपने ब्राइडल लुक से सेंट्रल ऑफ अट्रैक्शन बनी नजर आई है। शादी का वेन्यू भी बेहद खूबसूरत है।
इसके साथ ही दोनों की शादी फंक्शन के प्री वेडिंग शूट की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।