बिहार से इन सारे ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू, यात्रा करने से पहले चेक करे पूरी डीटेल

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप फैलने के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को चलने से रोक दिया था। मगर अब कोरोना संक्रमण के मामले अब घटने लगे हैं, ऐसे में रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन फिर से बढ़ाना शुरू कर दिया है। अब रेलवे द्वारा वैसी कई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है, जिन्हें कोरोना की दूसरी लहर के सामने आने के बाद रोक दिया गया था।

इस पर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बताया गया है कि छपरा जंक्शन से पटना जंक्शन के रास्ते सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। इसके अलावा गया जंक्शन के रास्ते कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है। धनबाद के रास्ते सियालदह- नई दिल्ली-बिकानेर दूरंतो एक्सप्रेस की सेवा भी शुरू की जा रही है। छपरा से पनवेल के लिए 12 जून से साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरू की जा रही है, जो बलिया, गाजीपुर के रास्‍ते सफर पूरा करेगी।

क्या है नया शेडूल

स्पेशल ट्रेन 07051-52 अब दानापुर की बजाय छपरा जंक्शन से खुलेगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन, झाझा, जसीडीह जंक्शन, धनबाद, बोकारो, रांची, हटिया, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर और काजीपेट होते हुए सिकंदराबाद तक जाएगी। स्‍पेशल सियालदह-नई दिल्‍ली-बिकानेर दूरंतो एक्‍सप्रेस 02287-88 का बिहार के किसी स्‍टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है। हालांकि यह ट्रेन गया जंक्‍शन के रास्‍ते अपना सफर पूरा करेगी। कोलकाता-जम्‍मूतवी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 03151-52 बिहार में पहाड़पुर, टनकुप्‍पा, गया जंक्‍शन, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा और भभुआ रोड स्‍टेशनों पर रुकेगी।

कब से चलेंगी ट्रेन

यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलेगी और कम से कम समय में अपना सफर पूरा करेंगीं। इस ट्रेन का परिचालन 8 जून से शुरू होने के बाद अगले आदेश तक किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे ने पिछले चार जून को 24 ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का एलान किया था।

Manish Kumar

Leave a Comment