टाटा मेक इन इंडिया तहत एयरबस का लगाएगा प्लांट, C-295 व एयरबस विमानों का होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश में मेक इन इंडिया योजना के तहत एक बड़ा निवेश करने की तैयारी की जा रही है। यहां टाटा एयरबस प्लांट लगाए जाने की योजना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्र से 22 हजार करोड़ रुपए की डील की जा चुकी है। यूपी टाटा समूह द्वारा उत्तर प्रदेश में सैन्य विमानों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही टाटा समूह देश की पहली प्राइवेट कंपनी होगी, जिसके द्वारा मेक इन इंडिया के अंतर्गत सैन्य विमानों का निर्माण किया जाएगा। टाटा समूह द्वारा इन सैन्य विमानों को हैदराबाद या बेंगलुरु में बनाए जाने की योजना थी, लेकिन अब इसके लिए उत्तर प्रदेश का रुख किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टाटा सी-295 व एयरबस विमानों का निर्माण करेगा। दरअसल इन प्रोजेक्ट पर मेक इन इंडिया के तहत कार्य किया जाएगा। सैन्य परिवहन में इस्तेमाल होने वाले इन एयरबस निर्माण के लिए केंद्र सरकार अपनी मंजूरी दे चुकी है। इस परियोजना के तहत इंडियन एयर फोर्स को 56 एयरबस मिलेंगे।

केंद्र सरकार और टाटा समूह के बीच एक करार किया गया है जिसके तहत स्पेन से 48 माह के अंदर 16 परिवहन विमान भारत लाया जाएगा। 60 दशक के बाद यह पहली बार है जब यूरोपियन फर्म से रक्षा अनुबंध समझौता किया गया है। इसके बाद अगले 10 वर्षों तक शेष 48 विमानों का निर्माण टाटा कंसोर्टियम कंपनी द्वारा मेक इन इंडिया के तहत सैन्य विमानों का निर्माण किया जाएगा। यहाँ उल्लेखनीय है कि केंद्र और टाटा ग्रुप के बीच 6 साल पुर्व ही इस प्रोजेक्ट पर सहमति बन गई थी।

सी-295 की क्या क्या होगी विशेषता

टाटा कम्पनी जिस सी-295 का निर्माण करेगी, वह एक बहु भूमिका परिवहन वाला विमान होगा, उसकी अधिकतम पे-लोड क्षमता 9.25 टन है। इस विमान की विशेषता यह है कि यह छोटे रनवे वाले एयरपोर्ट पर भी आसानी से लैंडिंग व उड़ान भर सकेगी। सभी 56 विमान स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट के साथ स्थापित किए जाएँगे। इस परियोजना से भारत में एयरो स्पेस पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा।

Manish Kumar