Airbag Cost: महज कुछ रुपए होती है गाड़ी मे लगेएयरबैग की कीमत, कंपनियां ऐंठती है इसकी हजारों

सरकार ने बीते दिनों 6 एयरबैग पॉलिसी जारी की थी, जिसके बाद मारुति के चेयरमैन आर सी भार्गव ने सरकार के फैसले पर अपनी राय रखते हुए कहा था कि सरकार की 6 एयरबैग पॉलिसी का असर छोटी कारों पर पड़ रहा है। सरकार के 6 एयरबैग के नियम के चलते मारुति की सस्ती हैचबैक अब आम लोगों के बजट से बाहर जा रही है, जिसके चलते छोटी हैचबैक जैसे ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, एस-प्रो को बंद करने में कंपनियां बिल्कुल संकोच नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि छोटी कार के बेस्ट वेरिएंट में शेयर बेड लगाए गए। तो इसकी कीमत ₹60,000 बढ़ जाएगी। वही अब कार की कीमतों में एयर बैग की कीमत जुड़ जाने से आने वाले खर्च को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया है।

कब से लागू होगी 6 एयरबैग पॉलसी

दरअसल लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कारों में एयर बैग लगाने के मुद्दे को उठाया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पूछा कि सरकार ने हर कार में कम से कम 6 एयरबैग के नियम को जरूरी कर दिया है। इसके ड्राफ्ट नोटिफिकेशन की तारीख इस साल अक्टूबर की है, लेकिन अभी तक यह जारी नहीं हुआ है। इसका नोटिफिकेशन कब तक आएगा, ताकि कंपनियों के लिए 6 एयर बैग की पॉलिसी को सुचारू रूप से लागू किया जा सके।

कब से लागू होगी 6 एयरबैग पॉलिसी

सांसद निशिकांत दुबे के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक एयरबैग की कीमत ₹800 के करीब है। 6 एयरबैग के प्रस्ताव पर सरकार फिलहाल विचार कर रही है। इसे जल्द लागू किया जाएगा। कार कंपनियों के लिए इसे कब से अनिवार्य किया जाना है, इसे लेकर उन्होंने अब तक कोई समय अवधि निर्धारित नहीं हुई है। नितिन गडकरी ने कहा कि देश में हर साल 5 लाख से ज्यादा एक्सीडेंट होते है, जिनके चलते हर साल डेढ़ लाख लोगों की जान चली जाती है। अभी तक कार में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए एयरबैग जरूरी था, लेकिन अब पीछे बैठने वालों के लिए भी एयर बैग का नियम लागू हो गया है।

नितिन गड़करी ने बताई एक एयरबैग की कीमत

ऐसे में सरकार द्वारा बताई गई एयर बैग की कीमत सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिर जब एयर बैग की कीमत ₹800 है, तो कंपनियां इसके लिए ₹15000 क्यों लेती है? आरसी भार्गव के मुताबिक 6 एयरबैग लगाए जाने पर ₹60000 कार की कीमत कैसे बढ़ जाएगी, जब एक एयर बैग की कीमत ₹800 है।

whatsapp channel

google news

 

सरकार द्वारा साझा की गई एयरबैग की कीमत के मुताबिक अगर कार में लगने वाला एक एयरबैग ₹800 का आता है और इस एयरबैग के साथ कुछ सेंसर और सपोटिंग एक्सेसरीज भी लगाई जाती है, जिस पर करीबन 400 से ₹500 और खर्च हो जाते हैं। यानी एक एयर बैग को लगाने में कुल 1300 रुपए खर्च होते हैं, जिसके मुताबिक 4 एयरबैग को लगाने में 5200 और 6 एयरबैग को लगाने में ₹7800 लगेंगे।

Share on