पटना एयरपोर्ट से देश के अलग-अलग शहरों के बीच विमान सेवा शुरू है। पटना से गुवाहाटी के बीच हवाई यात्रा बहाल करने के पश्चात पटना से गया के लिए हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। वह दिन दूर नहीं जब पटना हवाई अड्डा से गया के लिए विमान आसमान में उड़ती नजर आएगी। इस बाबत अधिकारियों के द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के बीच कई स्तर पर बात भी बन चुकी है। इसके अलावा गुजरात के सूरत एवं बागडोगरा के लिए विमान सेवा शुरू करने की संभावना जताई जा रही है। इन शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने को लेकर पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श का दौर जारी है।
बताते चलें कि गत दिन शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट के अफसरों और बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद जानकारी सामने आई थी पटना एयरपोर्ट से गया के बीच विमान सेवा शुरू होगी। पटना एयरपोर्ट पर इन दिनों 45 फ्लाइट प्रतिदिन आ-जा रही है। धीरे-धीरे इसकी संख्या में वृद्धि होने लगी है। इसको देखते हुए एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाने की योजना है। जबकि 2023 के दिसंबर महीने तक पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का काम पूरा होने जा रहा है।
कार्गो टर्मिनल का निर्माण हुआ पूरा
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण में टोटल 1200 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। पटना एयरपोर्ट में 6 महीने पहले ही कार्गो टर्मिनल का निर्माण पूरा किया गया है। लीची के निर्यात के लिए दरभंगा हवाई अड्डे पर भी कार्गो टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर उम्र दराज यात्रियों को व्हील चेयर मिलेगी। बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन विजय अग्रवाल पटना हवाई अड्डा के निदेशक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने क्षेत्र के एयरपोर्ट का विकास, पटना से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा और नेपाल के काठमांडू के लिए विमान सेवा शुरू करने को कहा गया है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023