बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध जारी, 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे युवा

केंद्र सरकार (Central Government) की सेना बहाली के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम (Agnipath Yojana Protest) का विरोध फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे ज्यादा विरोध तो बिहार (Agnipath Yojana Protest In Bihar) में देखने को मिला है जहां छात्रों के द्वारा जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। बिहार के छात्र और युवा संगठनों ने घोषणा की है कि 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा। फिलहाल विधानसभा में मानसून सत्र (Bihar Assembly) चल रहा है। युवा अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार (Nitish Government) से अग्निपथ स्कीम के विरुद्ध विधानसभा में प्रस्ताव पास करने को कहा है।

Agnipath Yojana Protest
प्रतीकात्मक तस्वीर

29 को छात्र संगठन फिर करेगा घेराव

छात्र संगठनों ने बीते दिन कहा कि अगर नीतीश सरकार प्रस्ताव पारित नहीं करती है, तो वे बिहार विधानसभा का घेराव 29 जून को करेंगे। शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए यह ऐलान किया गया। इस दौरान आइसा, आरवाईए, एनएसयूआई, छात्र राजद, एआईएसएफ, डीवाईएफवाई सहित दूसरे संगठनों के छात्र नेता उपस्थित रहे। युवा अभ्यर्थियों का कहना है कि मोदी सरकार को अग्निपथ स्कीम को जल्द वापस लेना चाहिए। शुक्रवार को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कैंपस मेंजन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध किया।

Agnipath Yojana Protest

बताते चलें कि इसी महीने सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लांच की है। योजना में युवाओं को चार साल के लिए नौकरी देने की बात कही गई है। युवाओं में इसी बात का आक्रोश है। जिसका नतीजा हुआ कि योजना की घोषणा होते ही विरोध शुरू हो गया। दो दिन बाद से ही देश भर में इसका भारी विरोध होने लगा।

Agnipath Yojana Protest

गौरतलब है कि सबसे ज्यादा विरोध बिहार के युवाओं ने किया जहां प्रदेश भर में हिंसक प्रदर्शन हुए। इससे रेलवे एवं अन्य सरकारी संपत्ति को भारी क्षति हुआ था। ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था। कई जिलों में सरकार ने इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि हिंसा अब पूरी तरह थम गई है।