Agneepath Recruitment Scheme : भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना की सारी डिटेल्स जारी कर दी है, इस डिटेल के मुताबिक अग्नि वीरों की आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल तक रखी गई है। उन्हें 4 सालों के नौकरी के दौरान पहले साल 30,000 ,दूसरे साल 33,000, तीसरे साल 36000 और चौथे साल ₹40,000 प्रति महीने की तनख्वाह दी जाएगी। इससे जुड़ी डीटेल्स इंडियन एयरफोर्स ने शेयर किया है।
The Indian Air Force releases details on ‘Agnipath’ recruitment scheme
1/2 pic.twitter.com/YKFtJZ2OzP
— ANI (@ANI) June 19, 2022
‘Agnipath’ recruitment scheme details released by Indian Air Force
2/2 pic.twitter.com/8bIXlTp7sJ
— ANI (@ANI) June 19, 2022
इसके पहले गृह मंत्रालय के द्वारा मंगलवार को ट्वीट कर कर यह भी कहा गया कि अग्निपथ योजना युवाओं का भविष्य उज्जवल रखने के लिए एक काफी दूरदर्शी और स्वागत योग्य योजना है। 4 साल पूरा होने के बाद अग्नि वीरों को सीआरपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। गौरतलब है कि अग्नीपथ योजना की घोषणा 14 जून 2020 यानी कि मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के तीनों सेना प्रमुख के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा किया गया था । इस योजना के तहत 4 सालों के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा और इस दौरान इन्हें अग्निवीर नाम दिया जाएगा। सेवा मुक्ति के बाद उन्हें सेवा निधि पैकेज भी देने का प्रावधान है
आपको बता दें कि इस योजना के मुताबिक थल सेना में सोल्जर रैंक, नौसेना में नौसैनिक, हवाई सेना में वायु सैनिक यानी एयरमैन की भर्ती की जाएगी। अग्निपथ योजना के अनुसार अग्निवीर बनने के लिए 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद अग्नि वीरों को देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा।
एक नजर मे देखें इसकी पूरी डिटेल्स:
- अग्निवीरों को 4 साल के लिए किया जाएगा भर्ती
- कोई भी भारतीय नागरिक इसके तहत आवेदन कर सकता है
- आयु सीमा- 17.5 से 21 साल
- शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मापदंड अब अभी कोई जानकारी नहीं
- एक साल मे 30 दिन की छुट्टी
- डॉक्टर की सलाह पर सीक लीव
- 4 साल पूरा होने पर मिलेगा सेवा निधि पैकेज जो इनकम टैक्स के दायरे मे नहीं होगा
- इनहैंड अग्निवीरों को पहले साल 21 हजार, दूसरे साल 23 हजार एक सौ, तीसरे साल 25 हजार 550 और चौथे साल 28 हजार मिलेगी
- 4 साल पूरा होने पर 10.04 लाख सेवा निधि से अग्निवीरों को दिया जाएगा
- सुविधा के तहत यूनिफ़ोर्म अलांउस, कैंटीन, मेडिकल, हार्डशिप
- ड्यूटि पर दिवांग होने पर 44 लाख के साथ साथ सेवा निधि और बची ड्यूटि के पैसे मिलेगें
- 48 लाख का बीमा
- शहीद होने पर 44 लाख एकमुस्ट और सेवा निधि पैकेज
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024