पेट्रोल पर वैट की दर में कमी करने के बाद अब राक्य् सरकार बिजली के टैरिफ और स्लैब में बदवाव को लेकर विचार कर रही है। अनुमान है कि सरकार जल्द ही बिजली को सस्ती करने की दिशा मे कदम उठा सकती है, ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली बिल की दर में कमी की घोषणा की जा सकती है, जिसका सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा। विभाग द्वारा अभी इस मामले पर बिजली कंपनियों से बात किया जा रहा है। टैरिफ और स्लैब में बदलाव के लिए सरकार बिहार विद्युत विनियामक आयोग की सहमति लेने का प्रयास कर रही है।
ऊर्जा विभाग के सचिव सह सीएमडी संजीव हंस ने मीडिया से हुए बातचीत मे बताया कि अभी 90 श्रेणियों में टैरिफ हैं, इसे कम करके तीन दर्जन तक लाने की कोशिश की जा रही है। इससे बिजली दर की असमानता दूर होगी। इसके साथ ही पांच स्लैब की जगह तीन स्लैब करने पर भी विचार किया जा रहा है। बिजली की दर एक हो जाने पर उपभोक्ता द्वारा इसे समझना आसान हो जाएगा कि उन्होंने कितनी बिजली खपत की है।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर की बात करते हुए श्री हंस ने बताया कि यह पहले की तुलना में उपभोक्ताओं के लिए अधिक लाभकारी है। गौरतलब है कि पहले मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं से इसकी कीमत वसूली जाती है, जबकि स्मार्ट मीटर कंपनी की ओर से नि:शुल्क लगाया जा रहा है। इससे बिजली बिल की परेशानी दूर हो गई है। कंपनी द्वारा प्रावधान किया गया है कि आठ साल तक एजेंसी स्मार्ट मीटर का रखरखाव भी करेगी।
बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने पर ढाई फीसदी छूट
उन्होंने यह भी बताया कि जहां पहले समय से बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने पर ढाई फीसदी छूट दी जा रही थी, अब मीटर रिचार्ज कराने पर तीन फीसदी की छूट दी जा रही है। यह भी कहा गया कि जिन लोगों को ऐसा लग रहा कि उनका बिजली बिल अधिक आ रहा है, वे अपने लोड का आकलन कर उसके अनुसार कनेक्शन का भार बढ़वा लें।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024