लालू रसोई के बाद तेजप्रताप खोलेंगे लालू पाठशाला, गरीब बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा।

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और रोसरा से विधायक तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप ने कहा है कि लालू रसोई का संचालन करने के बाद हुए जल्द ही लालू पाठशाला खोलने वाले हैं। तेज प्रताप ने बुधवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बिहार के शिक्षा सिस्टम की पोल खोलने और मदद के लिए गुहार लगाकर सुर्खियों में आए 11 साल के सोनू से बातचीत के बाद तेज प्रताप ने यह घोषणा की है।तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में न जाने कितने ऐसे सोनू है जो शिक्षा से‌ दूर है। बिहार का कोई निर्धारण शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इसके लिए जल्द ही लालू पाठशाला शुरु करने जा रहा हूं। तेज प्रताप ने लालू एलआर पाठशाला हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

बता दें कि लालू के बड़े पुत्र इससे पहले लालू रसोई के जरिए गरीब लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध करा चुके हैं। तेज प्रताप समय-समय पर पिता लालू प्रसाद व माता रावड़ी देवी के नाम पर विभिन्न काम करते रहते हैं। लालू रसोई का विस्तार करते हुए वे इस नाम से रेस्टोरेंट खोलने को लेकर भी खासा उत्साहित है। तेज के‌ इस रेस्टोरेंट में ग्रामीण परिवेश क्रिएट किया जाएगा। रेस्टोरेंट को कृत्रिम गाय, पुआल, खटिया और बैलगाड़ी से ग्रामीण लुक दिया जाएगा। इसमें ग्रामीण इलाकों में खाई जाने वाली भोजन को प्रमुखता से लोगों को परोसा जाएगा।



बताते चलें कि लालू के बड़े लाल तेज प्रताप बिहार सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीति बयान बाजी करते रहते हैं। तेज प्रताप खुद का छात्र जनशक्ति परिषद चलाते हैं, जहां वे छात्रों और युवाओं के हित के लिए सरकार से मांग करते रहते हैं।