Jewellery designing course:12वीं के बाद करें CCSU से ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स, भविष्य सवारने का जबरदस्त मौका

अगर आप फैशन इंडस्ट्री (Fashion Industry) में दिलचस्पी रखते हैं या आपको आर्टिफिशियल या सोने-चांदी की ज्वेलरी बनाना अच्छा लगता है तो आप एक बेहतरीन डिज़ाइनर बनने के लिए ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स (jewellery designing course) कर सकते हैं। विदेश में ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन अब मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Merut CCS University) में भी इस कोर्स (jewellery designing coursefrom CCSU) की शुरुआत कर दी गई है। ऐसे में अगर आप चाहें तो यहां से ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स (jewellery designing course) कर सकते हैं।

Jewelery Designing Course from CCSU

कहां से करें ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स

मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में संचालित ललित कला विभाग ने भी इसी साल से बीएससी ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स की शुरुआत की है। ऐसे में अगर आप चाहे तो साल 2022-23 के बीएससी ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा छात्र और छात्राओं की मांग पर बीएफए कोर्स को भी शुरू किया गया है।

Jewelery Designing Course from CCSU

मेरठ यूनिवर्सिटी में कितनी है दोनों को उसकी सीटें

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक ये दोनों कोर्स यूनिवर्सिटी में इसी साल से शुरू किए जा रहे हैं। दोनों नए कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही यहां ऑनलाइन आवेदन करते हुए आप 3 कॉलेजों का चयन भी कर सकते हैं। बता दें जुलाई के अंतिम सप्ताह में विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट की लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके मुताबिक छात्र छात्राओं को एडमिशन मिलेगा। दोनों कोर्स के लिए 60-60 सीटें निर्धारित की गई है।

Jewelery Designing Course from CCSU

ट्रोल फ्री नंबर पर भी ले सकते हैं जानकारी

12वीं पास किसी भी बोर्ड के छात्र या छात्रा इन कोर्सों में एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि यह बात अलग है कि परिणाम आने के बाद जब डाटा फीड हो जाएगा तभी इस सत्र के 12वीं के छात्र छात्राओं के आवेदन स्वीकारें जाएंगे। बता दें कि यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया की जानकारी विश्वविद्यालय के फोन नंबर 0121-761-777 पर भी सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कॉल करके आप ले सकते हैं। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या के लिए भी आप विश्वविद्यालय के ईमेल आईडी [email protected] पर भी मेल कर सकते हैं।

Kavita Tiwari