मंगलवार को बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) जिले के चौसा नगर पंचायत के खिलाफतपुर से 12 वर्ष पूर्व गुम हुआ 35 साल का छवि मुसहर जब सकुशल अपने धरती पर पहुंचा (A Man Return Bihar From Pakistan) तो खुशी के मारे उसके आंखों से आंसू छलकने लगे। छवि को यह भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वह अपनी धरती पर फिर से आ गया है। खुशी से घर-घर छवि बार-बार चौसा की मिट्टी को प्रणाम करते हुए ईश्वर और प्रशासन को शुक्रिया अदा कर रहा था।
पाकिस्तान से 12 साल बाद लौटा बेटा
बता दें कि पिछले साल के दिसंबर महीने में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में छवि (Chhawi Manjhi Return After 12 Year From Pakistan) के मिलने की पुष्टि हुई थी। इसको संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्रालय ने उसकी पुष्टि करने हेतु एसपी कार्यालय को पता और फोटो भेजा। पुलिस को परिजनों ने यह जानकारी दी थी कि उनका पुत्र 12 साल पूर्व गुम हो गया, जो आजतक नहीं लौटा है। भारत सरकार जिला और पुलिस प्रशासन के कोशिशों का नतीजा था कि बुधवार को सकुशल छवि को पंजाब के गुरदासपुर से वतन वापसी कराई गई।
छवि के वापसी की खबर ने लोगों के चेहरे की रौनक बढ़ा दी और मंगलवार को सुबह से लेकर दोपहर तक उसकी एक झलक देखने के लिए लोग बेताब दिखें। कुछ घंटे मुफस्सिल थाना में पुलिस की कस्टडी में रहने के बाद प्रशासनिक अधिकारी के रूप में बीडीओ और प्रखंड पदाधिकारी के देखरेख में छवि को मां और भाई के हवाले पुलिस ने किया।
इतने सालों के बाद अपने बेटों को सामने से देख मां ललायित हो गई। दोनों भाई ने छवि को अपने सीने से सटा लिया। खाना कैंपस में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पाकिस्तान सरकार द्वारा बनाया गया पासपोर्ट भी पुलिस ने उसे सौंप दिया। मेडिकल रिपोर्ट भी दी गई।
पुलिस अफसर प्रियंका कुमारी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान से लौटने पर छवि की मेडिकल जांच की गई। जांच में वह पूरी तरह फिट पाया गया है। आवश्यक सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने इस महीने के पहले सप्ताह में छवि को भारत के हवाले किया था। फिर पंजाब के गुरदासपुर जिला प्रशासन को सौंपा गया। फिर जिलाधिकारी अमन समीर और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नीरज कुमार सिंह के पहल पर मंगलवार को चौसा लाया गया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024