Aeroplane Restaurant Gaya : देश में एक से बढ़कर एक खूबसूरत रेस्टोरेंट और होटल है. लेकिन आज हम आपको हवाई जहाज वाले रेस्टोरेंट के बारे में बताने वाले हैं जिसमें बैठकर आप सुकून से खाना खा सकते हैं. बिहार के गया में हवाई जहाज वाला रेस्टोरेंट बनाया गया है. इस हवाई जहाज वाले रेस्टोरेंट में एंट्री फीस ₹300 रखी गई है, वहीं खाना खाने के बाद आपको ₹300 का डिस्काउंट भी मिलेगा. लेकिन बता दे कि यह हवाई जहाज उड़ता नहीं है बल्कि यह एक रेस्टोरेंट है जिसमें आप अपने परिवार के साथ सुकून से खाना खा सकते हैं.
100 से ज्यादा लोग एक साथ कर सकते हैं लंच (Aeroplane Restaurant In Bihar Gaya)
आपको बता दे की गया के मानपुर में एक रिसॉर्ट में बेंगलुरु से हवाई यात्रा का स्क्रैप लाया गया है और इस हवाई जहाज बना दिया गया है. इसमें एक 100 से ज्यादा लोग बैठकर खाना खा सकते हैं. हालांकि भारत के कई शहरों में हवाई जहाज वाले रेस्टोरेंट मौजूद है.
₹300 का लगता है टिकट
बता दे कि यह बिहार- झारखंड का पहला हवाई जहाज वाला रेस्टोरेंट है, यहां पर पार्टी करने के लिए या खाना खाने के लिए आपको ₹300 की एंट्री टिकट लेना होगा. यहां पर लग्जरी फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई जाती है. लोगों का कहना है कि इसमें बैठकर प्लेन का मजा आता है.
Also Read: बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा
सोशल मीडिया पर इस रेस्टोरेंट की तस्वीर खूब वायरल हो रही है और लोग इस रेस्टोरेंट में खाना का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. यह रेस्टोरेंट अंदर से देखने में बेहद खूबसूरत है. अंदर से इसे खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. इस रेस्टोरेंट में लोगों के खाने-पीने का विशेष ख्याल रखा गया है. यह रेस्टोरेंट देखने में हूबहू एरोप्लेन की तरह ही है.
- सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखने पर नहीं लगती है पेनाल्टी, देखें सभी बैंकों के लिस्ट - June 7, 2024
- बेहद शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्मॉल सेविंग स्कीम,मिलता है 7.70% तक का ब्याज, जाने डीटेल्स - June 6, 2024
- Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa ! - June 5, 2024